चहारदीवारी फांद कर रुपये व मोबाइल चुराते मौके पर धराया
महाराजगंज : शहर के इंदौली वार्ड 10 में एक युवक सोमवार को चोरी करते मौके पर पकड़ा गया. लोगों ने उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता है कि सोमवार की भोर में करीब तीन बजे प्रेम प्रसाद के घर की चहारदीवारी फांद कर एक चोर उनके घर में घुस गया. चोर घर में रखे सात हजार नकद व मोबाइल की चोरी कर ली. घर में किसी के होने की आहट सुन प्रेम प्रसाद के घर वालों की नींद खुल गयी.
यह देख चोर चहारदीवारी फांद कर भागने लगा. लोगों ने पीछा कर चोर को पकड़ कर धुनाई कर दी. चोर गांव का धीरेंद्र बताया
जाता है. उसके पास से चोरी के सात हजार रुपये बरामद किये गये. मोबाइल उसके पास नहीं मिला. इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर चोर के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.