खिलौनों की दुकान पर बच्चों की लग रही भीड़
Advertisement
मेले के माहौल में रंगा नगर
खिलौनों की दुकान पर बच्चों की लग रही भीड़ सीवान : पूजा का उत्साह चरम पर है और पूरा नगर का इलाका मेले के माहौल में रंग चुका है. सभी के मन में एक ही भाव मां के दर्शन करने का है. हर कोई एक पंडाल से दूसरा, तीसरा फिर अन्य पंडाल घूमते नजर आया. […]
सीवान : पूजा का उत्साह चरम पर है और पूरा नगर का इलाका मेले के माहौल में रंग चुका है. सभी के मन में एक ही भाव मां के दर्शन करने का है. हर कोई एक पंडाल से दूसरा, तीसरा फिर अन्य पंडाल घूमते नजर आया. भक्तों के चेहरे पर मां के दर्शन की लालसा है, तो बच्चे घूमने को लेकर उत्साहित हैं. गुरुवार को पूरे शहर में मेला-सा उत्साह देखने को मिला. सभी लोग पूजा का आनंद लेने घरों से निकले थे. नगर के पी देवी मोड़ से लेकर ललित बस स्टैंड और बड़हरिया मोड़ से विजयहाता मोड़ तक लोगों का तांता लगा रहा. जैसे ही लोग ललित बस स्टैंड पहुंच रहे थे, तो वहां से दर्शन करने के बाद बड़हरिया मोड़, बबुनिया मोड़, फतेहपुर बाइपास और पी देवी मोड़ के पास स्थापित प्रतिमा और पंडाल के दर्शन कर रहे थे. ऐसे ही अन्य पंडालों में लोग जा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement