महाराजगंज : थाना क्षेत्र के आकिल टोले में ससुराल वालों ने एक विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी थी. घटना सोमवार की है. इसके बाद उसके शव को श्मशान ले जाकर जला दिया. इस मामले में मृतका की मां के आवेदन पर पुलिस 13 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. मृतका की मां सान देवी ने पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा है
कि तीन वर्ष पहले मेरी बेटी पूनम कुमारी ने गांव के ही मनु राम ने प्रेम विवाह कर लिया था. उसी समय से दोनों परिवार के बीच विवाद चल रहा था. शादी के कुछ दिन बाद मेरी बेटी के ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करने लगे. आये दिन उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे. इधर, दहेज की मांग नहीं पूरी होने पर उसकी पुत्री की गला दबाकर हत्या उसके ससुरालवालों ने कर दी है.
थाना अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल ने बताया कि प्राथमिकी में पति मनु राम, सुरेश राम, अनिल राम, अरुण, दिलीप राम, चंदन, मंगरू राम, कलीना देवी, बबीता, किरण देवी, अमर राम, जनकधारी राम को अभियुक्त बनाया गया. है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.