सीवान : शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है. जिला प्रशासन जाम को लेकर एक्शन प्लान पर काम कर रहा है. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के बाद अब ट्रैफिक सुधार पर जोर दिया जा रहा है.
Advertisement
जब्त हुए सड़क के किनारे खड़े वाहन
सीवान : शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है. जिला प्रशासन जाम को लेकर एक्शन प्लान पर काम कर रहा है. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के बाद अब ट्रैफिक सुधार पर जोर दिया जा रहा है. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को फिलहाल दुर्गापूजा को लेकर स्थगित किया […]
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को फिलहाल दुर्गापूजा को लेकर स्थगित किया गया है. दाहा नदी पुल से बबुनिया मोड़ तक कोई अपना वाहन पार्क नहीं कर सकेगा. साथ ही दुकानदार अगर अपनी दुकान से आगे अतिक्रमण कर अपनी दुकान लगायेंगे, तो दंडित होंगे. यहां ठेला भी लगाने की अनुमति नहीं होगी है. इस इलाके को नो पार्किंग जोन घोषित करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पार्किंग करने वाले, दुकानदार और ठेला चालक दंडित किये जा रहे हैं.
उल्लंघन करनेवालों पर फाइन किया जा रहा है. लोगों की सुविधा के लिए पोस्ट ऑफिस के नजदीक और दाहा नदी पुल के निकट पार्किंग जोन बनाया गया है. रविवार से नो पार्किंग जोन में पार्किंग पर कार्रवाई जारी है. रविवार को दो दर्जन वाहनों पर फाइन के बाद सोमवार को एसडीएम और एएसपी इस अभियान में निकल पड़े. इस दौरान सड़क के किनारे खड़ी कई दो पहिया वाहनों को जब्त किया गया.
सोमवार को सदर एसडीएम श्याम बिहारी मीना व एएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में एक बैठक हुई. इसमें जाम के निदान को ले अब तक की कार्रवाई की समीक्षा के साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा कर निर्णय लिये गये.
यह हुआ निर्णय : थाना रोड में जाम बड़ी समस्या रही है. बैठक में इसे वन वे करने का निर्णय लिया गया. अब थाना चौक से शांति वट वृक्ष तक वन वे रहेगा. शहर में ठेलाें काे नगर पर्षद निबंधित करेगा. वहीं शहर के किसी भी रोड में सड़क की दोनों तरफ 6-6 फुट जगह के बाद ही ठेला आदि लगाया जा सकेगा.
नो इंट्री होगी सख्त : तरवारा मोड़ के नजदीक और गोपालगंज मोड़ के निकट बैरियर लगाया जायेगा, जो नो एंट्री के दौरान बंद रहेगा. इससे इस अवधि में बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश संभव नहीं होगा. नो एंट्री का अब कड़ाई से पालन होगा.
क्रेन खरीदेगा नगर पर्षद
नगर पर्षद शहर में अवैध पार्किंग करने वालों की खैर नहीं होगा. नगर पर्षद छोटा क्रेन खरीदेगा, जिससे शहर किनारे खड़ी गाड़ियों को उठाकर थाना लाया जायेगा. फिर फाइन होगा. इससे लोगों में कार्रवाई को लेकर डर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement