सीवान : प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल की अदालत में पाॅक्सो एक्ट का एक मुकदमा अभी अनुसंधान में चल रहा है. छह माह बीत गये, लेकिन आज तक अभियुक्त का कोई सुराग नहीं मिल सका है. यही नहीं, आज तक पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट भी सदर अस्पताल से प्राप्त कर न्यायालय को सुपुर्द नहीं की गयी है. बताते चलें कि महिला थाना कांड संख्या 7/17 में मैरवा थाना रोड निवासी पीड़िता की मां ने अपने बयान में कहा है कि 10 मार्च, 2017 को मैरवा बाजार से सटे एक महायज्ञ हो रहा था. इसमें मेरी पुत्री झूला झुलने के लिए टिकट कटाने गयी.
वहां से निकलने के दौरान एक अज्ञात युवक, जो यज्ञ में कार्यकर्ता था, उसे उठाकर बगल की बंसवाड़ी के पीछे ले गया और उसके साथ बलात्कार किया. इस मामले में महिला पुलिस ने एसडीजेएम नितेश कुमार के न्यायालय में 164 के तहत अपना बयान दर्ज करवायी. अपने बयान में पीड़िता ने यज्ञ कार्यकर्ता द्वारा दुष्कर्म किये जाने की पुष्टि की और महिला थाना पुलिस ने उसका मेडिकल कराया, लेकिन पुलिस ने न्यायालय में अभी तक मेडिकल रिपोर्ट दाखिल नहीं की है.
साथ ही बलात्कारी के संबंध में भी कोई प्रतिवेदन न्यायालय में दाखिल नहीं किया है. जबकि पाॅक्सो एक्ट का मामला उच्च न्यायालय के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए विशेष अदालत का गठन किया गया है. परंतु, छह माह बीत गया आज तक मामले का अनुसंधान चल रहा है.
घटना के छह माह बीतने के बाद भी नहीं आयी मेडिकल रिपोर्ट
देखा जा रहा है अभिलेख
नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले का अनुसंधान मुझे अभी शीघ्र ही मिला है. मैं अभिलेख का अवलोकन कर रही हूं. शीघ्र ही अभियुक्त का खुलासा कर दिया जायेगा.
मंजू सिंह, महिला थानाध्यक्ष, सीवान