बड़हरिया : थाना क्षेत्र अांबेडकर नगर बड़हरिया के अपहरण के एक मामले में पुलिस ने आरोपित को गुरुवार को सीवान कोर्ट के इर्द-गिर्द से गिरफ्तार कर लिया. वहीं अपहृता ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. विदित हो कि अपहृता की मां ने 21 अगस्त को अपनी शादीशुदा पुत्री के अपहरण कर लेने का मामला थाना कांड संख्या-273/17 को दर्ज कराया था.
मामले के आइओ एएसआइ मो अनस ने अपहृता के कोर्ट में बयान के बाद कोर्ट के आदेशानुसार मेडिकल बाद उसे पटना के नारी निकेतन में पहुंचा दिया. वहीं कोर्ट के आसपास मंडरा रहे अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने गिरफ्तार नाबालिग को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहां से जेल चला गया. विदित हो कि वह नाबालिग है, जिसे सुधार गृह छपरा भेजा जायेगा.