भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के सकरी में महावीरी अखाड़े के मेले के दौरान हुई पुलिस-पब्लिक भिड़ंत में 49 को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस मामले में 450 अज्ञात के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
यह प्राथमिकी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के बयान पर दर्ज की गयी है. अपने बयान में थानाध्यक्ष ने कहा है कि ढोडपुर एवं शंकरपुर के जुलूस के साथ आये लोगों ने आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया. मना करने पर पुलिस पर हमला किया गया. शंकरपुर मध्य विद्यालय में स्थित पुलिस कैंप पर हमला कर सामान को नष्ट करने का प्रयास किया
गया. पुलिस ने किसी तरह से
झड़प पर काबू पाकर डीजे को
जब्त किया.
इन लोगों को किया नामजद : नामजद लोगों में शंकरपुर के राकेश प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, विजेंद्र प्रसाद, राजू महतो, मधु तिवारी, उमा तिवारी, रूपेश तिवारी, प्रकाश तिवरी, छोटे लाल प्रसाद, रविभूषण प्रसाद, सकरी गांव के अंकित कुमार सिंह, सोनू कुमार, बंधु साह, बिट्टू कुमार, जितेंद्र प्रसाद, राहुल कुमार, बलिराज सिंह, मनजीत कुमार, ढोडपुर गांव के मनन तिवारी, रिंटू तिवारी, बबन तिवारी, धर्मनाथ तिवारी, सुनील मांझी, धनु प्रसाद, मुकेश कुमार, पप्पू कुमार, दीपक मांझी, आयमा गांव के रवींद्र सिंह, राजेश राम, चुनमुन कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, अजीत कुमार, चंदन कुमार, अंजेश कुमार, संदीप कुमार, संजीव कुमार, पंकज तिवारी, प्रमोद सिंह, महाराजगंज थाना क्षेत्र के खेदू छपरा गांव के वीरेंद्र सिंह एवं राजेश यादव, सारण जिले के जनता बाजार
थाना क्षेत्र के विनोद यादव,
दिनेश तिवारी, डब्ल्यू तिवारी, अमित तिवारी, बबलू तिवारी, पृथ्वी नाथ तथा जनता बाजार निवासी संजय कुमार शामिल हैं.
आपसी सौहार्द बिगाड़ने व पुलिस पर हमले को लेकर दर्ज हुआ मामला
450 अज्ञात पर दर्ज हुई प्राथमिकी
थानाध्यक्ष के बयान पर पुलिस गिरफ्तारी में जुटी
वीडियोग्राफी से पहचान कर की जायेगी गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियोग्राफी के माध्यम से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. पहचान के बाद उन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है.