Advertisement
सात कारतूसों के साथ एक युवक गिरफ्तार
हथियार लेकर एक युवक फरार, छापेमारी जारी आंदर : गुप्त सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के खेढ़ाय हाता टोला गांव निवासी एक व्यक्ति के छिपे एक युवक को तीन मिस फायर व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरा युवक हथियार लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी पहचान […]
हथियार लेकर एक युवक फरार, छापेमारी जारी
आंदर : गुप्त सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के खेढ़ाय हाता टोला गांव निवासी एक व्यक्ति के छिपे एक युवक को तीन मिस फायर व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरा युवक हथियार लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि आंदर थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने 25 अगस्त को एसआइटी के द्वारा सूचना दी गयी कि खेढ़ाय हाता टोला निवासी सीताराम यादव के घर पर अपराधकर्मी हथियार के साथ छिपे हैं. इस सूचना के बाद मैं दलबल के साथ सीताराम के घर पहुंचा. पुलिस की भनक सुनकर इनके घर से दो युवक निकलकर भागने लगे. उनको भागते देख पुलिस टीम के जवानों पीछा किया.
जवानों ने एक युवक को पकड़ लिया. एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया. पकड़े गये युवक की पहचान थाने के खेढ़ाय हाता टोला गांव निवासी सीताराम यादव का पुत्र अंकित कुमार यादव के रूप में की गयी. तलाशी लेने के क्रम में उसकी जेब से 3.15 बोर की तीन मिस फायर व चार कारतूस बरामद कर जब्त कर लिये गये. एक मोबाइल भी बरामद हुआ. गिरफ्तार अमित यादव ने बताया कि भागने वाला उसका साथी असांव थाने के बारी टोला गांव निवासी टिंकू यादव है. उसके पास एक अवैध हथियार भी है. उसने बताया कि यह मोबाइल दूसरे का है. इस सबंध में थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार युवक को एसआइटी सीवान लेकर चली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement