Advertisement
गुठनी में बढ़ रहा सरयू व गंडकी का जल स्तर
गुठनी. गुठनी क्षेत्र के दोनों प्रमुख नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इससे क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. शुक्रवार को निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता ने कहा था कि दो दिन में पानी स्थिर हो जायेगा. इससे लोगों की थोड़ी राहत मिली थी, परंतु तीसरे दिन भी […]
गुठनी. गुठनी क्षेत्र के दोनों प्रमुख नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इससे क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. शुक्रवार को निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता ने कहा था कि दो दिन में पानी स्थिर हो जायेगा. इससे लोगों की थोड़ी राहत मिली थी, परंतु तीसरे दिन भी पानी बढ़ता गया और तटवर्ती गांवों के कुछ घरों में पानी घुस आया. शनिवार की रात्रि ग्यासपुर निवासी लगभग दर्जनों युवकों ने थाने को पानी को बढ़ने की सूचना दी.
इसके बाद प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी बीडीओ आशुतोष कुमार के नेतृत्व में ग्यासपुर पहुंचे और काफी देर रहकर ग्रामीणों को निगरानी रखने की बात कह वापस लौट खुद भी निगरानी में लगे रहे. शनिवार को देखा गया कि 10 से अधिक घरों में पानी घुस गया है. वहीं स्थिति तीर बलुआ की है. वहां भी 10 से अधिक घरों में पानी घुस गया है.
ग्रामीण अब बढ़ रहे पानी से दहशत में आ गये हैं. बीडीओ ने बताया कि पानी बढ़ने से तटवर्ती गावों की समस्याएं बढ़ गयी हैं तथा भारी नुकसान भी हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement