17 आरोपितों को घटना स्थल से ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था
Advertisement
पुलिस पर हमला करने वालों को मिली जमानत
17 आरोपितों को घटना स्थल से ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था सीवान : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने पुलिस पर हमला कर घायल करने वाले 17 लोगों को जमानत दे दी. बताते चलें कि बड़हरिया थाने के दारोगा ने पुलिस पर पथराव करने वाले 17 आरोपितों को घटना स्थल से ही गिरफ्तार कर जेल भेजा […]
सीवान : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने पुलिस पर हमला कर घायल करने वाले 17 लोगों को जमानत दे दी. बताते चलें कि बड़हरिया थाने के दारोगा ने पुलिस पर पथराव करने वाले 17 आरोपितों को घटना स्थल से ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले में अभियुक्तों पर भादवि की धारा 149, 332, 333, 337, 353, 307 के तहत बड़हरिया थाना कांड संख्या 252/17 दारोगा श्री शर्मा के बयान पर दर्ज किया गया था.
अभियुक्तों पर आरोप है कि उनलोगों ने पुलिस पर जानलेवा हमला व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचायी थी. दूसरी तरफ बड़हरिया थाना कांड संख्या 253/17 में जेल में बंद 17 लोगों को रिमांड करने के लिए अनुसंधान कर्ता शैलेंद्र सिंह ने सीजेएम कोर्ट में आवेदन दिया था. उनके आवेदन को कोर्ट ने स्वीकार करते हुए इस मामले में रिमांड कर दिया.
अब उनलोगों को इस मामले में भी जमानत करानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement