सीवान : नगर के नया बाजार निवासी व्यवसायी पुत्र विष्णु राज उर्फ राहुल अपहरण व हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस मास्टरमाइंड आजाद अली समेत अन्य फरार अपराधियों की धर पकड़ में एसआइटी और नगर पुलिस जुटी हुई है. पुलिस को मास्टरमाइंड आजाद का टावर लोकेशन गुरुवार को बेतिया जिले में मिला, जिसके बाद एसआइटी टीम हरकत में आ गयी. लेकिन बाढ़ग्रस्त इलाका होने के कारण उसकी गिरफ्तारी में दिक्कतें आ रही हैंं.
Advertisement
बेतिया में आजाद का मिला टावर लोकेशन
सीवान : नगर के नया बाजार निवासी व्यवसायी पुत्र विष्णु राज उर्फ राहुल अपहरण व हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस मास्टरमाइंड आजाद अली समेत अन्य फरार अपराधियों की धर पकड़ में एसआइटी और नगर पुलिस जुटी हुई है. पुलिस को मास्टरमाइंड आजाद का टावर लोकेशन गुरुवार को बेतिया जिले में मिला, जिसके बाद एसआइटी […]
वैसे एसआटी ने इसकी सूचना बेतिया पुलिस को दे दी है, जो आजाद की तलाश में जुटी है. पुलिस को यह जानकारी तब मिली, जब वह राहुल हत्याकांड में शामिल अपराधियों के पास से जब्त आठ मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही थी. इसी दौरान आजाद अली द्वारा प्रयुक्त किये गये नंबर की जांच शुरू हुई, तो उसका लोकेशन बेतिया में मिला. इसी बीच कई बार मोबाइल के ऑफ-ऑन होने की भी जानकारी मिली. साथ ही आजाद के इस नंबर से जिन नंबरों पर बातचीत हुई है, उसकी भी पड़ताल पुलिस कर रही है.
इधर गिरफ्तार नौ अपराधियों के पास से जब्त आठ मोबाइल का कॉल डिटेल खंगालने के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध नंबर हाथ लगे हैं. उनकी भी पड़ताल की जा रही है कि इनकी भी कुछ भूमिका राहुल अपहरण व हत्याकांड में तो नहीं है. साथ हीं साथ पुलिस इनमें से एक दर्जन नंबर धारकों की सूची बनाकर संपर्क में हैं. ताकि इनमें वैसे लोगों की पहचान की जा सके, जिनको इस कांड के बारे में कुछ जानकारी रही हो और उन्हें सरकारी गवाह बना कर मामले को अंजाम तक पहुंचाने व अपराधियों को सजा दिलाने में काम आये. पुलिस ने वैसे भी राहुल अपहरण कांड में प्रयुक्त बोलेरो के मालिक अरविंद सिंह को सरकारी गवाह बनाने का लगभग फैसला कर चुकी है. पुलिस ने रविवार को राहुल अपहरण व हत्याकांड का खुलासा करते हुए नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
साथ ही इसके पूर्व भी दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इस मामले में मास्टरमाइंड रहे ट्यूटर टीचर संदीप व भरत को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस को हत्याकांड के मास्टरमाइंड आजाद मियां, मिठू व लालबाबू की तलाश है. आजाद, लालबाबू और दीपू ने ही रस्सी से गला घोंट कर राहुल की जान ली थी. दीपू तो गिरफ्तार होकर जेल में है, लेकिन आजाद, लालबाबू और मिठू फरार हैं. लालबाबू के घर हत्या को अंजाम दिया गया था और मिठू ने ही राहुल के पिता राज कुमार गुप्ता से 30 लाख की फिरौती मांगी थी.
पुलिस ने किया वारंट चश्पा : नगर पुलिस फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की के कार्रवाई में भी जुट गई है. सीजेएम कोर्ट ने आरोपी आजाद अली, मिठू, लालबाबू सहित चार अपराधियों के खिलाफ गैर जमानत वारंट जारी कर दिया. पुलिस ने शुक्रवार को ही इन चारों के घर पर वारंट का चस्पां कर दिया. नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि गैरजमानती वारंट चस्पां करने के बाद पुलिस कुर्की के इश्तेहार के लिए आवेदन करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement