27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरे के निशान से 17 सेमी ऊपर बह रही सरयू

आपदा . दरौली में दो सेमी नीचे बह रही सरयू, सिसवन में नहीं थम रहा जल स्तर ग्यासपुर में नदी के रिंग बांध पर दबाव कायम क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त सिसवन : सरयू नदी में सैलाब के पानी लगातार बढ़ रहा है. गंगपुर सिसवन में नदी बेकाबू होती जा रही है. गुरुवार की […]

आपदा . दरौली में दो सेमी नीचे बह रही सरयू, सिसवन में नहीं थम रहा जल स्तर

ग्यासपुर में नदी के रिंग बांध पर दबाव कायम
क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त
सिसवन : सरयू नदी में सैलाब के पानी लगातार बढ़ रहा है. गंगपुर सिसवन में नदी बेकाबू होती जा रही है. गुरुवार की शाम नदी में बाढ़ की स्थिति गहरा गयी. नदी का जल स्तर गंगपुर सिसवन में खतरे के निशान से 17 सेमी ऊपर बह रहा है व नदी में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है. ग्यासपुर के निकट नदी का रिंग बांध नाजुक स्थिति में है. पानी का दबाव बना हुआ है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को सरयू तटबंध व सैलाब के पानी का जायजा लिया तथा कटाव निरोधी कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. इधर, रघुनाथपुर के आदमपुर, राजपुर, मिर्जापुर, सलेमपुर, नरहन, हरपुर, नवादा, गभीरर में लोग सरयू की बाढ़ से कुप्रभावित हुए हैं.
दरौली में खतरे के निशान के करीब पहुंचा सरयू का पानी : दरौली. सरयू नदी में जल स्तर बढ़ने से वह खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. उससे महज दो सेंटीमीटर नीचे है. इससे निचले इलाके के लोगों में दहशत बढ़ गयी है. इधर, गोपालगंज में बांध टूटने से नदी में पानी बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की मानें, तो वर्तमान में सरयू नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गयी है. बताया जाता है कि दरौली में खतरे का निशान 60.82 मीटर निर्धारित है. जबकि पानी 60.80 मीटर पर पहुंच गया है. खतरा सामने दिखाई देने पर बोरियों में बालू भर कर रखने के अलावा कुछ भी नहीं दिख रहा है. वहीं लोगों में चर्चा है कि इसके पहले 1998 में भी इसी तरह की स्थिति बनी हुई थी. उस समय तटवर्ती क्षेत्र के किसानों सहित अन्य ग्रामीणों को भरी क्षति का सामना करना पड़ा था. बता दें कि नदी में जलस्तर बढ़ने व बाढ़ जैसी स्थिति आने पर विशेष रूप से दरौली, अमरपुर, डुमरहर, मलपुरवा, तियर, टोकाटारी सहित दर्जनों तटवर्ती गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें