21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात रहीम, गुलाबो व यासिर चढ़े पुलिस के हत्थे

सीवान : पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुए मिन्हाज हत्याकांड का भी खुलासा कर दिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो कट्टे, तीन कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया. पुलिस को यह सफलता एसपी सौरभ कुमार शाह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई […]

सीवान : पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुए मिन्हाज हत्याकांड का भी खुलासा कर दिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो कट्टे, तीन कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया. पुलिस को यह सफलता एसपी सौरभ कुमार शाह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में मिली, जिसमें एसडीपीओ महाराजगंज और पुलिस टीम शामिल थी.

शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बसंतपुर के सिपाह नहर पुल के नजदीक कुछ अपराधी डकैती की योजना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. इसके बाद एसपी ने विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू की. पुलिस की कार्रवाई में सिपाह पुल से तीन अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया गया. इनमें गोपालगंज के महम्मदपुर थाने के खोरमपुर का रहीम हुसैन,
सीवान के बड़हरिया थाने के तेतहली गांव निवासी गुलाबो उर्फ शहजाद और जामो के सिकटिया गांव निवासी यासिर उर्फ़ लालू शामिल हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने 28 जुलाई को हुए मिन्हाज हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है. इन लोगों स्वीकार किया है कि राजा के साथ मिलकर इनलोगों ने मिन्हाज की हत्या की थी. इनलोगों ने इस घटना की पूरी जानकारी दी है. इनकी जानकारी के आधार पर पुलिस की छापेमारी जारी है, इसलिए फिलहाल इसकी पूरी जानकारी देना अभी उचित नहीं है. एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के साथ कुख्यात राजा खान, लंबू और पंडित अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. उनकी गिरफ्तारी का अभियान जारी है. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास निकाला जा रहा है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ महराजगंज एसके प्रभात, बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष अमित कुमार, नबीगंज ओपी प्रभारी रवींद्र पाल व एसआइटी अशोक कुमार साह और मिथिलेश कुमार शामिल थे.
पुलिस टीम ने बसंतपुर के सिपाह गांव से किया गिरफ्तार
राजा के संग मिल रहीम, गुलाबो व यासिर ने की थी मिन्हाज की हत्या
पुलिस पूछताछ में तीनों ने स्वीकारा अपना जुर्म
अंधेरे का फायदा उठा कुख्यात अपराधी राजा अपने तीन साथियों के साथ भागने में रहा सफल
तीन गोलियां और एक मोबाइल बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें