कॉल डिटेल सहित अन्य मामलों की जांच कर रही पुलिस
Advertisement
जहर दे युवती के हत्या मामले में जांच हुई तेज
कॉल डिटेल सहित अन्य मामलों की जांच कर रही पुलिस सीवान : सराय ओपी के चांप के टोला जीत पट्टी में जहर देकर युवती की हत्या मामले में पुलिस जांच व कार्रवाई में जुटी है. इस मामले में युवती के पिता ने गांव के ही जैकी शर्मा समेत चार अज्ञात को नामजद किया है. चांप […]
सीवान : सराय ओपी के चांप के टोला जीत पट्टी में जहर देकर युवती की हत्या मामले में पुलिस जांच व कार्रवाई में जुटी है. इस मामले में युवती के पिता ने गांव के ही जैकी शर्मा समेत चार अज्ञात को नामजद किया है. चांप निवासी मदन सिंह की बेटी ने इसी साल मैट्रिक पास की थी. मृतका के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
पुलिस आरोपित जैकी शर्मा की कुंडली खंगालने में जुटी है. पुलिस उसका मोबाइल नम्बर पता कर उसका सीडीआर निकालने में लगी है. साथ ही घटना स्थल का भी ड्रंप कॉल डिटेल्स निकाल कर पुलिस जांच में अपने स्तर से मामले की तह में जाने का प्रयास कर रही है. मृत युवती के परिजनों से भी उनके घर कार्यरत मोबाइल की भी जानकारी मांगी गयी है. पिता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार, रविवार की शाम घर में घुस कर उनकी 18 वर्षीया बेटी को चार युवकों ने जबरदस्ती जहर खिला दिया. घर में मौजूद उसकी छोटी बेटी के हो-हल्ला करने के बाद चारों युवक भाग गये. युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच में जुटी है. अनुसंधान में आये बिंदुओं के अनुसार
कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement