तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के नाथनपुरा गांव में एसएच 73 पर सोमवार को एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने एक महिला को धक्का मार दिया. इससे महिला की मौत मौके पर ही हो गयी. उधर, मोटरसाइकिल चालक बाइक लेकर अपने साथी के साथ भागने में सफल रहा. मृत महिला गांव के ही स्व. दिनेश्वर सिंह की पत्नी तेतरी देवी है,
जो सड़क पार कर रही थी. वहीं, मोटरसाइकिल चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पचलखी गांव निवासी बताया जा रहा है, जो महाराजगंज में किसी नॉन बैंकिंग कंपनी का कर्मी है. पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.