महिला की आंख व चेहरे सहित शरीर पर मिले चाकू के निशान
Advertisement
महिला की चाकू गोद कर हत्या
महिला की आंख व चेहरे सहित शरीर पर मिले चाकू के निशान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघड़ा चंवर से शव बरामद सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघड़ा गांव निवासी एक महिला का शव को गांव के बाहर चंवर में शुक्रवार को मिला. महिला की हत्या अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोद कर दी थी. […]
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघड़ा चंवर से शव बरामद
सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघड़ा गांव निवासी एक महिला का शव को गांव के बाहर चंवर में शुक्रवार को मिला. महिला की हत्या अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोद कर दी थी. उसकी आंख, चेहरे व शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
मालूम हो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघड़ा गांव के बाहर चंवर में 40 वर्षीया महिला का शव मिला. शव मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने शव की पहचान बघड़ा गांव निवासी हीरालाल साह की पत्नी कलावती देवी के रूप में की. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि महिला को अगवा कर उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया है.
थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि ऐसा लगता है कि घर में अकेली महिला का अपहरण कर चाकू से गोद कर महिला की हत्या करने के बाद शव को चंवर में फेंक दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला के पति हीरालाल साह 20 वर्षों से लापता है. कलावती ने अपनी दो बेटियों की शादी कर दी थी. उसका इकलौता पुत्र अरब में नौकरी करता है. महिला अपने घर पर अकेली ही रहती थी. उसकी बेटी सिरिस्तापुर निवासी गुड़िया देवी ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसका आरोप है कि मां का घर से अपहरण कर हत्या की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या से जुड़े तथ्य सामने आ सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement