सीवान : सीवान जंकशन आ रही लिच्छवी एक्सप्रेस से मनचलों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक छात्र को मैरवा-करछुई की बीच नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृत छात्र डीएवी पीजी कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष में पढ़ती थी. उसकी पहचान मैरवा थाने के सेनीछापर गांव निवासी के रूप में हुई.
इधर, जीआरपी से पूछा गया, तो उसने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि घटनास्थल पर फेंकी गयी है या गिरी है, इसकी जानकारी नहीं है. मैरवा निवासी ज्योति पुत्री सुदामा यादव डीएवी पीजी कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्र थी.
दोपहर में करीब 12 बजे वह सीवान आने के लिए लिच्छिवी ट्रेन में सवार हुई. मैरवा स्टेशन से ट्रेन अभी पांच किमी दूर पहुंची ही थी कि मनचलों ने उसे छेड़ना शुरू कर दिया. विरोध करने पर मनचलों उसे ट्रेन से धक्का दे दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.
रेलवे किनारे रह रहे ग्रामीण ने उसके बैग से मिले फोन नंबर से उसके परिजनों को सूचना दी और उसे सदर अस्पताल के लिए लेकर रवाना हो गये. लेकिन, रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इधर, जीआरपी प्रभारी ने घटना से अनिज्ञता जताते हुए कहा कि मुङो इसके बारे में जानकारी नहीं है.