27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेटर व सहायक की हुई पिटाई

असामाजिक तत्वों ने ऑपरेटर व सहायक के रूप में कार्यरत लाइनमैन की पिटाई की महाराजगंज : महाराजगंज पावर सब स्टेशन में शनिवार की रात करीब आठ बजे ड्यूटी पर मौजूद ऑपरेटर व सहायक को असामाजिक तत्व द्वारा मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में बताया जाता है […]

असामाजिक तत्वों ने ऑपरेटर व सहायक के रूप में कार्यरत लाइनमैन की पिटाई की

महाराजगंज : महाराजगंज पावर सब स्टेशन में शनिवार की रात करीब आठ बजे ड्यूटी पर मौजूद ऑपरेटर व सहायक को असामाजिक तत्व द्वारा मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि महाराजगंज पावर सब स्टेशन में शनिवार की रात करीब आठ बजे बेदापुर विशुनपुर गांव के 20-25 की संख्या में कुछ असामाजिक तत्वों ने पावर सब स्टेशन में ड्यूटी पर मौजूद ऑपरेटर व सहायक के रूप में कार्यरत लाइन मैन को भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी ऑपरेटर दरौंदा थाने के शादपुर निवासी रामधनी प्रसाद व रुकुंदीपुर गांव निवासी वीरेंद्र पंडित हैं. घायल को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया है.

वहीं, पावर सब स्टेशन का मोबाइल भी असामाजिक तत्व लेते गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महाराजगंज पावर सब स्टेशन में कार्यरत ऑपरेटर रामधनी प्रसाद व सहायक के रुप में लाइन मैन वीरेंद्र पंडित शनिवार की रात करीब सात बजे पॉवर सब स्टेशन में डयूटी कर रहे थे. उसी बीच एक अन्य मानव बल के रूप में कार्यरत बलिराम सिंह बसंतपुर ग्रामीण फीडर का शटडाउन लेकर काम करने चला गया. तभी एक ओर मानव बल राजेश कुमार ने पावर सब स्टेशन के मोबाइल पर फोन कर बसंतपुर फीडर के बारे में पूछताछ की.

पूछताछ के दौरान सहायक द्वारा बताया गया कि बलिराम सिंह द्वारा शट डाउन लिया गया है. इतना सुनते ही फोन काट दिया गया. कुछ देर बाद पहले से शटडाउन लिये मानव बल बलिराम सिंह ने अपना शट डाउन वापस कर दिया. शट डाउन वापस होने पर सब स्टेशन में कार्यरत ऑपरेटर व सहायक ऑपरेटर ने बसंतपुर फीडर को चालू कर दिया.

तभी किसी ने फोन कर कहा कि तुमने किसके कहने पर बसंतपुर फीडर का लाइन चालू किया है, जबकि हमने बसंतपुर फीडर का शट डाउन लिया है. इस समय मौके पर मौजूद कर्मियों ने कहा कि शट डाउन लिया ही नहीं गया है. इसके कुछ देर बाद कुछ लोग आ धमके व रामधनी प्रसाद व सहायक ऑपरेटर वीरेंद्र पंडित को हॉकी व डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया. जाते वक्त वे लोग पावर सब स्टेशन का मोबाइल भी लेते गये.

घटना के बाद हमलावर फरार हो गये. घटना से आक्रोशित बिजली कर्मियों में भय बना हुआ है. इनका कहना है कि आये दिन महाराजगंज सब स्टेशन में हंगामा होता रहता है और ग्रामीण सब स्टेशन में कार्यरत कर्मियों पर अपनी नाराजगी उतारते हैं.

घटना कि सूचना मिलते ही बिजली विभाग के एसडीओ साजिद हुसैन ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है कि उक्त समय शटडाउन लिया गया था कि नहीं. अगर शटडाउन लिया था, तो बिजली सप्लाइ कैसे चालू हुई. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें