36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो युवतियां करेंट लगने से झुलसीं

रघुनाथपुर. करसर गांव में शुक्रवार को खेत में धान की रोपनी करने गयीं दो युवतियां 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से झुलसने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायलावस्था में आसपास के लोगों ने दोनों को स्थानीय पीएसची में भरती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सीवान […]

रघुनाथपुर. करसर गांव में शुक्रवार को खेत में धान की रोपनी करने गयीं दो युवतियां 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से झुलसने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायलावस्था में आसपास के लोगों ने दोनों को स्थानीय पीएसची में भरती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया. बाद में सीवान सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा दोनों को पटना रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि करसर गांव निवासी सुभाष राजभर के खेत में धान रोपने शिव कुमार राम की पुत्री नेहा कुमारी व दिलीप राम की पुत्री सपना कुमारी गयी थीं. इधर, दो पोलों के बीच में 11 हजार वोल्ट का तार लटकने की जानकारी दोनों को नहीं थी. तार जमीन से कुछ ही दूरी पर था. रोपनी के क्रम में दोनों युवतियां तार की चपेट में आ गयीं. तार में करेंट प्रवाहित होने के कारण दोनों युवतियां झुलस गयीं. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों युवतियों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सीवान पहुंचने के बाद यहां से भी चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. तार की चपेट में आने से जहां नेहा का हाथ जल गया है, वहीं दूसरी ओर सपना की कमर में गड्ढा बन गया है.
परिजनों की मानें, तो दोनों की हालत नाजुक है. इधर, बिजली विभाग की लापरवाही से झुलसी दोनों युवतियों का इलाज माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने सरकारी खर्चे पर कराने की मांग स्थानीय प्रशासन से करते हुए, दोनों घायलों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें