Advertisement
चार आरोपितों पर कुर्की का इश्तेहार जारी
राशिद हत्याकांड मुख्य साजिशकर्ता विश्वकर्मा बिंद जेल में है बंद सीवान : राशिद हत्याकांड में फरार चल रहे चारों आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट ने कुर्की का इश्तेहार जारी कर दिया है. पुलिस शनिवार को इश्तेहार चस्पां करने के बाद कुर्की के आदेश के लिए कोर्ट में आवेदन देगी. हत्यारोपित हुसैनगंज थाने के दरवेसपुर निवासी बड़कू […]
राशिद हत्याकांड
मुख्य साजिशकर्ता विश्वकर्मा बिंद जेल में है बंद
सीवान : राशिद हत्याकांड में फरार चल रहे चारों आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट ने कुर्की का इश्तेहार जारी कर दिया है. पुलिस शनिवार को इश्तेहार चस्पां करने के बाद कुर्की के आदेश के लिए कोर्ट में आवेदन देगी.
हत्यारोपित हुसैनगंज थाने के दरवेसपुर निवासी बड़कू मियां, सरेया निवासी टीमल साह, गोसोपुर निवासी टुन्ना खां और हबीबनगर निवासी मुखिया हरेराम यादव के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की का इश्तेहार जारी किया था. कोर्ट से इन चारों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने गुरुवार को चारों आरोपितों के घर चस्पां किया था.
बता दें कि 27 जून को माहपुर खजरौनी निवासी राशिद सरकार के घर पर ही उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता विश्वकर्मा बिंद जेल में बंद हैं.
वहीं, ये चारों अभियुक्त दो हफ्ते से फरार चल रहे हैं. अब कुर्कीकी कार्रवाई शुरू होने से इन लोगों पर दबाव काफी बढ़ गया है. ऐसी भी संभावना जतायी जा रही है कि कुर्की से बचने के लिए हत्यारोपित कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शुक्रवार को कोर्ट से कुर्की का इश्तहार मिल गया है. उसे शनिवार को चस्पां कर कुर्की के लिए आवेदन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement