36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम-बम भोले से आज गूंजेंगे शिवालय

पहली सोमवारी. महेंद्रनाथ धाम व सोहगरा धाम में जलाभिषेक के लिए उमड़ेंगे लाखों श्रद्धालु सीवान : सोमवार से सावन शुरू हो रहा है. पहले दिन जलाभिषेक और दर्शन-पूजन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु और कांवरिये जलाभिषेक के लिए शिवमंदिरों पर जुटेंगे. इस माह में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा की जाती है. इसको […]

पहली सोमवारी. महेंद्रनाथ धाम व सोहगरा धाम में जलाभिषेक के लिए उमड़ेंगे लाखों श्रद्धालु

सीवान : सोमवार से सावन शुरू हो रहा है. पहले दिन जलाभिषेक और दर्शन-पूजन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु और कांवरिये जलाभिषेक के लिए शिवमंदिरों पर जुटेंगे. इस माह में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा की जाती है. इसको लेकर रविवार को बाजारों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली. इस बार सोमवार से सावन शुरू हो रहा है और समापन भी सोमवार को होगा. पहली सोमवारी के कारण पहले ही दिन शिव मंदिरों व शिवालयों में भारी भीड़ जुटेगी
. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की है. नगर के महादेवा स्थित शिवमंदिर, सिसवन प्रखंड के मेहदार स्थित महेंद्रनाथ मंदिर, गुठनी प्रखंड के सोहगरा स्थित हंसनाथ धाम, चकरी के विशालकाय शिवलिंग, गोरेयाकोठी प्रखंड के हेयातपुर स्थित जगंली बाबा शिव मंदिर, जीरादेई प्रखंड के अकोलही स्थित अनंतनाथ धाम सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. पूजा करने के लिए पहले विभिन्न नदियों के तट पर श्रद्धालु पहुंचे हैं.
वहां से जल लेकर पूजा-अर्चना करने मंदिरों में पहुंचते हैं. दरौली प्रखंड मुख्यालय से गुजरनेवाली सरयू नदी, रघुनाथपुर प्रखंड के नरहन घाट, सिसवन प्रखंड के सिसवन से गुजरने वाली सरयू नदी सहित अन्य नदी तटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है. नदी में स्नान करने वाले भक्तों के लिए बैरिकेडिंग नहीं की गयी है. इससे भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो जायेगा. साथ ही कई मंदिरों पर जानेवाली सड़क भी ठीक नहीं है.
कांवरियों की टोली वैद्यनाथ धाम के लिए हो रही रवाना : सावन मास में वैद्यनाथ धाम जाने के लिए कांवरियों का अलग-अलग जत्था रवाना होने लगा है. कोई जंकशन से, तो कोई चरपहिया वाहन से रवाना हो रहा है. पहले लोग पूजा करने के लिए विभिन्न मंदिरों में पहुंच रहे हैं और पूजा-अर्चना कर रवाना हो रहे हैं. नगर के कचहरी दुर्गा मंदिर में सुबह से लोग गेरुआ वस्त्र पहने नजर आ रहे थे. साथ ही लोग पूजा कर बोलबम के जायकारे लगाते हुए रवाना हो गये. वहीं रेलवे जंकशन पर भी काफी संख्या में लोग ट्रेन से जाने के लिए पहुंचे थे. बम-बम बोलबम के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा है.
सज गया बाजार : दरौंदा. सावन शुरू होते ही दरौंदा के कई बाजार गेरुआ कपड़ों से सज गये हैं. देवघर जाने वाले भक्तों से लेकर आम भक्त तक केसरिया कपड़े की खरीदारी में व्यस्त हैं. महिलाएं भी केसरिया रंग की साड़ियां खरीद रही हैं. बाजार की प्राय: सभी दुकानों पर केसरिया रंग की साड़ियां बिक रही हैं. पुरुष भक्तों के लिए शर्ट, टी-शर्ट, गंजी है.
शहर के महादेवा शिवमंदिर व अन्य शिवालयों में उमड़ेंगे श्रद्धालु
कांवर, शिवलिंग, रुद्राक्ष माला की हो रही बिक्री
सावन सोमवार से शुरू हो रहा है. इसको लेकर बाजार में कांवर, शिवलिंग, रूद्राक्ष माला की बिक्री बाजार में खूब हो रही है. एक दिन पूर्व खरीदारी के लिए बाजार में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. साथ ही गेरूआ वस्त्र की भी बिक्री खूब हो रही है. लोगों ने इसके अलावा अन्य वस्तुओं की भी खूब खरीदारी की. केंद्र सरकार द्वारा डाकघर में गंगाजल की बिक्री व्यवस्था की गयी है. इसके तहत डाकघर में गंगाजल बिक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें