सीवान : सीवान जंकशन के पीआरएस (पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम) काउंटर का लिंक फेल होने पर तत्काल आरक्षण टिकट के लिए कतार में खड़े रेल यात्रियों ने हंगामा किया. सुबह 10 बजे से एसी व 11 बजे से स्लीपर क्लास का तत्काल टिकट बनता है. इसके पहले सुबह चार बजे से ही लोग टोकन लेने के लिए कतार में लग जाते हैं. शनिवार को ज्योंही एसी क्लास का तत्काल टिकट बनाने का समय हुआ, करीब 9.40 मिनट पर लिंक फेल हो गया. जब 10 बजे तक लिंक नहीं आया तो कतार में खड़े यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद स्लीपर क्लास के तत्काल टिकट की बारी आयी. यात्रियों को लगा कि 11 बजे के पहले लिंक आ जायेगा,
लेकिन समय से लिंक नहीं आने के कारण स्लीपर क्लास का तत्काल टिकट लेने आये रेलयात्री भी लौट गये. अपराह्न 12.40 मिनट में जब लिंक आया, तो सामान्य यात्रियों ने आरक्षण टिकट लेना शुरू किया. सीवान जंकशन के पीआरएस काउंटर पर आये दिन लिंक फेल होने की शिकायत मिलती है. रेल कर्मचारियों ने बताया कि बनकटा के आसपास केबल कटने से पीआरएस का लिंक फेल हुआ था.