बंद होगी राशि की बंदरबांट
अब आधार लिंक खाते के माध्यम से मिलेगा अनुदान
महाराजगंज : जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभुक के खाते में जाये, इसके लिए डीएम के आदेश पर एसडीओ मंजीत कुमार ने लाभुक के खाते में राशि डालने का उपाय कर दिया है. एसडीओ ने अनुमंडल की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले सभी लाभुकों को बैंक खाता खोलने व आधार से लिंक करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया है. एसडीओ के निर्देशानुसार शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, जान वितरण प्रणाली, मनरेगा, कृषि, आवास योजना से संबंधित सभी प्रकार की लाभकारी परियोजनाओं में लाभुकों के खाते तक अनुदान राशि पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.
इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गलत लोग नहीं ले लें, इसके लिए सभी लाभुकों के खाते को आधार से जोड़ने का भी कम चल रहा है. सामाजिक सुरक्षा के तहत चल रहे सभी प्रकार की पेंशन स्कीम का लाभ अब उन्हीं लाभुकों के खाते में जायेगा, जिनका खाता आधार से जुट चुका है. जन वितरण प्रणाली की केरोसिन व खाद्यान्न संबंधी योजनाओं का लाभ भी अब सही लोगों को मिलेगा. इसके लिए सभी राशन कार्ड को आधार से लिंक किया जा रहा है. राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक लाभुक का आधार भी अब लिंक करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्हीं लाभुकों को अब राशन-केरोसिन का लाभ मिलेगा, जिनका आधार राशन कार्ड से लिंक किया गया है. इस योजना का लाभ सही लाभुकों को मिलेगा. मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग के तहत दिये जानेवाले अनुदान, जैसे कृषि अनुदान सहित अन्य प्रकार के अनुदान अब आधार लिंक खाते के माध्यम से ही भेजे जायेंगे.
आधार को बैंक खाते से जोड़ना अनिवार्य
जन कल्याणकारी योजना का लाभ सही लाभुक को मिले, इसके लिए आधार को बैंक खाते से जोड़ना अनिवार्य किया गया है.
मंजीत कुमार, एसडीओ, महाराजगंज