24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में मां की मौत, बेटा घायल

हादसा . बेटे के साथ बाइक से बैंक जा रही थी महिला ट्रैक्टर ने ओवरटेक करने के क्रम में बाइक में मारी टक्कर अधिकारियों के देर से आने पर ग्रामीणों में आक्रोश तरवारा : सीवान-बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरदोबरा गांव में तरवारा-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर सोमवार को तरवारा से बड़हरिया की तरफ जा रहे ट्रैक्टर […]

हादसा . बेटे के साथ बाइक से बैंक जा रही थी महिला

ट्रैक्टर ने ओवरटेक करने के क्रम में बाइक में मारी टक्कर
अधिकारियों के देर से आने पर ग्रामीणों में आक्रोश
तरवारा : सीवान-बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरदोबरा गांव में तरवारा-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर सोमवार को तरवारा से बड़हरिया की तरफ जा रहे ट्रैक्टर ने ओवरटेक करने के दौरान तरवारा से बड़हरिया की तरफ जा रही एक बाइक को रौंद दिया. इससे बाइक पर सवार महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि महिला का बेटा घायल हो गया. वहीं ट्रैक्टर लेकर भाग रहे ड्राइवर को ट्रैक्टर के साथ ग्रामीणों ने पकड़ कर बंधक बना लिया.
ट्रैक्टर ड्राइवर जीबी नगर थाना क्षेत्र के गुलरबागा गांव निवासी मुनी लाल चौधरी का पुत्र झन्नू चौधरी बताया जा रहा है. बता दें कि मृत महिला की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के सानी बसंतपुर गांव निवासी दीनानाथ प्रसाद की पत्नी मीना देवी के रूप में की गयी है, जो अपने बेटे आनंद कुमार के साथ बड़हरिया किसी बैंक से लोन लेने के लिए जा रही थी. तभी तरवारा से बड़हरिया के तरफ जा रहे ट्रैक्टर ने मोटर साइकिल को ओवर टेक करने के दौरान मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने तरवारा-बड़हरिया मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवज़े की मांग करने लगे, जिससे तरवारा- बड़हरिया मुख्य मार्ग करीब चार घंटे तक जमा रहा.
एक घंटे बाद पहुंची पुलिस, दो घंटे बाद पहुंचे सीओ : घटना के बाद सड़क जाम कर रहे ग्रामीण उस समय आक्रोशित हो गये. जब सूचना देने के बाद एक घंटे देर से बड़हरिया पुलिस पहुंची. ग्रामीणों का कहना था कि किसी भी घटना की सूचना देने के बाद भी बड़हरिया पुलिस देर से पहुंचती है. वहीं घटना के बाद दो घंटे देर से पहुंचे बड़हरिया सीओ वकील प्रसाद, जिससे भी ग्रामीण आक्रोशित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें