सीवान : सीवान-गोपालगंज मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाने के टड़वा के समीप सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि तीन घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा टेंपो पलटने से हुआ है. टेंपो सीवान से मीरगंज जा रहा था, जो अनियंत्रित हो कर पलट गया, जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गयी.
घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भरती कराया. मृत युवक की उम्र करीब 30 वर्ष है, उसकी पहचान नहीं हो सकी है. वहीं घायल मुफस्सिल के अमलोरी गांव के बताये जाते हैं, जो डेल्ही से लौट रहे थे. सभी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद निकल लिये, जिससे उनका नाम व पता स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने टेंपो जब्त कर लिया है. चालक मौके से फरार बताया जाता है.