दरौली : मुजफ्फरपुर कांटी थाने के पानापुर करियात ओपी में तैनात सीवान के दरौली थाने के मुरा कर्मवार गांव निवासी दारोगा संजय कुमार गौड़ ने रविवार को कनपटी में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. एसकेएमसीएच में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसकी उड़ती हुई सूचना परिजनों को मिली, परंतु उन्हें विश्वास नहीं […]
दरौली : मुजफ्फरपुर कांटी थाने के पानापुर करियात ओपी में तैनात सीवान के दरौली थाने के मुरा कर्मवार गांव निवासी दारोगा संजय कुमार गौड़ ने रविवार को कनपटी में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. एसकेएमसीएच में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसकी उड़ती हुई सूचना परिजनों को मिली, परंतु उन्हें विश्वास नहीं हुआ.
वे संजय के मोबाइल पर फोन लगाने लगे. इसी दरम्यान प्रभात खबर की टीम गांव पहुंची. पहले टीम के सदस्यों ने गांव के ग्रामीणों से बात की. किसी भी ग्रामीण को संजय की मौत की सूचना नहीं थी. इसके बाद मृत दारोगा के परिजनों से बात की, तो उनको विश्वास नहीं हुआ. इसके बाद अपने आप को संभाल परिजनों ने घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली. आत्महत्या की पुष्टि हो जाने के बाद गांव में कोहराम मच गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.
नहीं मिली छुट्टी, रहे परेशान : मालूम हो कि दारोगा संजय अपने चचेरी बहन की शादी में घर आना चाहता था. उसने अपने वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी. परंतु किसी कारणवश उसे छुट्टी नहीं मिली. इसके बाद वह परेशान हो गया था. उसने अपने परिजनों से इस बात को बताया था. वहीं, दूसरी ओर, परिजनों ने परेशान नहीं होने व अपने कार्य पर ध्यान की बात कही थी. इसके बाद संजय ड्यूटी में मशगूल हो गया. फोन पर ही चचेरी बहन की शादी की पल-पल की जानकारी लेता रहा.
एक रोज पहले चचेरी बहन की आयी थी बरात, सुबह में हुई विदा : दारोगा संजय के चाचा बनारसी गोंड की बेटी यानी संजय की चचेरी बहन की बरात यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव से शनिवार की रात आयी थी. एक रोज पहले ही बरात आयी हुई थी. उसकी विदाई रविवार की सुबह हुई. विदाई के बाद कई मेहमान जा चुके थे. अभी भी कई मेहमान मौजूद थे. सभी परिजन आराम कर रहे थे. इसी दरम्यान दारोगा की आत्महत्या की सूचना के बाद कोहराम मच गया. परिजनों के साथ मेहमानों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
सूचना पर परिजन मुजफ्फरपुर के लिए रवाना
देवर संग पत्नी मुजफ्फरपुर के लिए हुई रवाना