सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच के लिए सीबीआइ टीम सीवान पहुंच एक पत्रकार की कुंडली खंगालने में जुटी है. राजदेव हत्याकांड के बाद से ही यह पत्रकार संदेह के घेरे में रहा है. सीबीआइ और सीवान पुलिस की शुरू से ही उस पर नजर है. हत्याकांड के बाद पुलिस ने उसका कॉल डिटेल्स निकाला था और उसके एक-एक पहलू की जांच की थी.
इधर, सीबीआइ टीम भी केस का चार्ज लेने के बाद घटना से पहले से लेकर अब तक का उसका कॉल डिटेल्स निकाल कर उसे खंगाल रही है. उसके पैतृक गांव से लेकर उसके अन्य ठिकानों, कारोबार व सामाजिक स्थिति से लेकर अन्य बिंदुओं की जांच की जा रही है. सीबीआइ ने पत्रकार और राजदेव रंजन के बीच हुए बातचीत के कॉल डिटेल्स और टावर लोकेशन की पड़ताल कर रही है. पत्रकार के पैतृक थाने पहुंच कर भी सीबीआइ ने कई बार उसके व उसकी गतिविधि के संबंध में जानकारी ली है. इसकी पुष्टि करते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच सीबीआइ के जिम्मे है, इसलिए इसके बारे में कुछ बताना संभव नहीं