सीवान : जिले के गोरेयाकोठी थाने के करपलिया गांव में बुधवार की रात करीब 12 बजे अपराधियों ने ससुराल आयेे दामाद की चाकू से गोद कर हत्या कर दी और साथ में सोये साले को गोली मार कर घायल कर दिया. मृतक राम शरण तिवारी जीबी नगर थाने के भरतपुरा गांव के रहनेवाले थे. गोली लगने से घायल अर्जुन तिवारी के बड़े भाई संजय ने बताया
कि उसके जीजा राम शरण तिवारी व छोटा भाई बथान के आगे पेड़ के नीचे सोये थे. रात करीब बारह बजे दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी आये और उसके बहनोई को दनादन चाकू मारने लगे. यह देख कर अर्जुन हल्ला करने लगा, तो अपराधियों ने उसे गोली मार कर घायल कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी रे़णु देवी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हियातपुर गांव के मकुन मियां, आलमगीर, शाहिद और कलाम मियां को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना का