चाकू मार गोपालगंज के युवक से 40 हजार लूटे
पुलिस मंगलवार की सुबह घायल को उठा कर लायी अस्पताल
सीवान : गौतम बुद्ध नगर थाने के सिसवां गांव की समीप सोमवार की रात करीब दो बजे अपराधियों ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को चाकू मार कर करीब 40 हजार रुपये छीन लिये. अपराधियों ने चाकू मारने के बाद घायल व्यक्ति को रोड से नीचे मुजवानी में फेंक दिया. घायल व्यक्ति रात भर चिल्ला कर लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. सुबह में पुलिस ने उसे उठा कर उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घायल व्यक्ति का नाम देवनाथ शर्मा है,
जो गोपालगंज जिले के बरौली थाने के सलोनेपुर निवासी प्रेमचंद्र शर्मा का पुत्र है. घायल व्यक्ति ने बताया कि सोमवार को वह अपने समधी के पास 40 हजार रुपये कर्ज लेने गया था. वहां से पैसे लेकर वह पैदल हनुमानगंज मोड़ जा रहा था, तभी सिसवां गांव के समीप एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घेर लिया और चाकू मार कर 40 हजार रुपये छीन लिये. रुपये छीनने के बाद अपराधियों ने सड़क के नीचे मुजवानी में फेंक दिया. सुबह जब पुलिस उसे उपचार के लिए भरती करायी, तो अस्पताल में कोई सर्जन उपलब्ध नहीं था. काफी इंतजार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण मरीज की हालत गंभीर बनी थी.