28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा में बच्चे नहीं, सरकार व सिस्टम फेल

चिंताजनक. मोदी फेस्ट में दूसरे दिन उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य सरकार पर साधा िनशाना सीवान : एनडीए द्वारा स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित मोदी फेस्ट कार्यक्रम के दूसरे दिन भारत सरकार के मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भाग लिया. बिहार के मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में […]

चिंताजनक. मोदी फेस्ट में दूसरे दिन उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य सरकार पर साधा िनशाना

सीवान : एनडीए द्वारा स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित मोदी फेस्ट कार्यक्रम के दूसरे दिन भारत सरकार के मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भाग लिया. बिहार के मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में अधिक संख्या में छात्रों के फेल होने पर उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि परीक्षा में बच्चे नहीं, पूरी सरकार व सिस्टम ही फेल हुआ है.
लालू प्रसाद व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर इशारा करते हुए कहा कि बड़े भाई ने हायर एजुकेशन व छोटे भाई ने स्कूल एजुकेशन को बरबाद कर दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था जिस स्कूल के बच्चे फेल हुए हैं, वहां के शिक्षकों को बरखास्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जहां शिक्षक ही नहीं हैं, वहां मुख्यमंत्री जी किसे बरखास्त करेंगे? जब तक सूबे में डिग्री लाओ और नौकरी पाओ की व्यवस्था रहेगी, शिक्षा के क्षेत्र में सुधार संभव नहीं है.
शिक्षा के विकास के बिना विकास की बात करना पूरी तरह से बेमानी है. उन्होंने कहा कि हम बहुत जल्द ही आरटी एक्ट में बदलाव कर राज्यों को खुली छूट देने वाले हैं. अब राज्यों को तय करना होगा कि वे अपने बच्चों को प्रोमोट करना चाहते हैं या फेल कराना. इसके बाद बच्चों को कक्षा के हिसाब से एक मापदंड तय किया जायेगा कि किस वर्ग के छात्र को कितनी जानकारी किस विषय में होनी चाहिए. प्राइवेट स्कूलों की मिल रही शिकायतों पर उन्होंने शीघ्र अंकुश लगाने की बात कही.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार राज्य में केंद्रीय व जवाहर नवोदय विद्यालय खोलना चाहती है, लेकिन राज्य सरकार ने जमीन की उपलब्धता के साथ इस साल कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है. पूरे देश से करीब 175 प्रस्ताव आये हैं. इनमें बिहार का एक भी नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य के करीब दर्जन केंद्रीय विद्यालय राज्य सरकार द्वारा जमीन नहीं दिये जाने के कारण बंद होने के कगार पर हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की तीन साल पूरे होने पर हम लोगों को अपने कामों का हिसाब देने आये हैं.
केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की भी चिंता करते हैं तथा उसके लिए कार्यक्रम बनाते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी फेस्ट कार्यक्रम के तहत लोगों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है.
मौके पर सांसद ओम प्रकाश यादव, विधायक व्यासदेव प्रसाद, रालोसपा जिलाध्यक्ष हेमंत कुशवाहा, नंद प्रसाद चौहान, धनंजय कुमार सिंह ने सभा को संबोधित किया. बीजेपी के उपाध्यक्ष सुधीर जायसवाल ने सभा कि अध्यक्षता की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें