शुभकामना देने के बहाने समिति में शामिल होने की जता रहे इच्छा
Advertisement
सशक्त समिति में जगह के लिए बेचैन हैं वार्ड पार्षद
शुभकामना देने के बहाने समिति में शामिल होने की जता रहे इच्छा सीवान : नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव होने के बाद अब हर पार्षद का इच्छा है कि समिति में मुझे ही जगह मिल सके. यहां सशक्त समिति कैबिनेट की तरह होता है. इसी समिति के निर्णय पर ही नगर […]
सीवान : नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव होने के बाद अब हर पार्षद का इच्छा है कि समिति में मुझे ही जगह मिल सके. यहां सशक्त समिति कैबिनेट की तरह होता है. इसी समिति के निर्णय पर ही नगर का विकास होता है. आमतौर पर देखने को मिलता है कि अध्यक्ष द्वारा अपने विश्वसनीय सहयोगियों को ही इसमें जगह दी जाती है.
सशक्त कमेटी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पांच पार्षद को जगह दी जाती है. अभी से ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के यहां पार्षदों की पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है और हर पार्षद यही कहते नजर आ रहे हैं कि मुझे ही इसमें जगह दी जाये. यही नहीं, एक सप्ताह के अंदर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के कार्यालय का उद्घाटन भी विधिवत होनेवाला है. ये दोनों लोग सभी पार्षदों के साथ तालमेल कर विकास की शुरुआत करेंगे.मालूम हो कि नगर पर्षद में सबसे बड़ी समिति सशक्त कमेटी होती है.
इसमें अपनी जगह बनाने के लिए हर कोई चाह रहा है. इस बार पूर्व के सशक्त में शामिल किसी पार्षद ने चुनाव नहीं जीता है. सिर्फ पांच लोगों के परिवार के सदस्य इस बार चुनाव जीत कर आये हैं. यही, नहीं कई पार्षद भी समिति में जगह लेने के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के दरवाजे पर पहुंच रहे हैं. जीत की शुभकामना देने के बहाने इस पर भी चर्चा कर रहे हैं.
चर्चा यह भी है कि इस बार नये चेहरे ही इस समिति में शामिल होंगे, ताकि नगर का विकास तेज गति से हो सके. अब देखना है कि अध्यक्ष द्वारा किनके -किनके नाम पर मुहर लगायी जाती है. इसमें उपाध्यक्ष का भी अहम भूमिका देखने को मिलेगी. क्योंकि उनसे भी इसमें सुझाव लिया जा सकता है.
अनुमान है कि कार्यालय के उद्घाटन के बाद जल्द ही अध्यक्ष द्वारा एक बैठक का आयोजन किया जायेगा. इस बैठक में सभी पार्षद शामिल होंगे. अध्यक्ष सिंधु सिंह ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. इसके बाद जल्द ही पार्षदों की बैठक भी बुलायी जायेगी.
इस दौरान ही सशक्त का गठन भी किया जायेगा. इसमें सभी लोगों से विचार-विमर्श होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement