घटना . रामनगर के आश्रम से शव बरामद
Advertisement
फंदे से लटका मिला युवक का शव
घटना . रामनगर के आश्रम से शव बरामद सीवान : नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामनगर आनंद मार्ग आश्रम से पंखे से लटके युवक का शव बरामद किया है. युवक का शव पंखे से बंधे फंदे से झूल रहा था, जिसकी पहचान यूपी के देवरिया जिले के खामपार गांव निवासी लक्ष्मी नारायण सिंह […]
सीवान : नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामनगर आनंद मार्ग आश्रम से पंखे से लटके युवक का शव बरामद किया है. युवक का शव पंखे से बंधे फंदे से झूल रहा था, जिसकी पहचान यूपी के देवरिया जिले के खामपार गांव निवासी लक्ष्मी नारायण सिंह के पुत्र कुंदन कुमार सिंह 28 वर्ष के रूप में हुई. आश्रम के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया. उसका पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया.
इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आवेदन के अनुसार मृत युवक यूपी के देवरिया स्थित आनंद आश्रम उच्च विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत था, जहां से वह 28 मई से गायब था. परिजनों के अनुसार पांच जून से उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिलने लगा.
आश्रम के लोगों के अनुसार युवक आठ जून को सीवान पहुंचा था. जहां वह कमरे में रहा. शुक्रवार की शाम तक उसका दरवाजा बंद मिलने पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे से उसका शव बरामद किया. बहरहाल युवक का शव बरामद होने के बाद तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. पुलिस को शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. साथ ही युवक के कमरे से बरामद मोबाइल का भी कॉल डिटेल्स व टॉवर लोकेशन निकाल कर पुलिस जांच में जुटी है. नगर इंसपेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस अपनी तरफ से मामले की जांच में जुटी है.
यूपी का रहने वाला था कुंदन, आठ जून को पहुंचा था सीवान
यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement