परिहार. प्रखंड की परिहार उत्तरी पंचायत अंतर्गत एकडंडी गांव स्थित मैदान में बुधवार को रमजान अली के नेतृत्व में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व सांसद प्रतिनिधि जुनैद आलम मेहसौलवी व पंसस सउद आलम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. जुनैद आलम ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है. इसमें किसी की हार जीत नहीं होती है. खेल से मानसिक विकास होता है. आयोजनकर्ता बाबा मुन्ने सिद्दीकी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग लेंगी. पहला नॉक आउट मैच बारा क्रिकेट टीम एवं स्टार क्रिकेट टीम एकडंडी के बीच हुआ. टॉस जीतकर एकडंडी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाया. जवाब में उतरी बारा की टीम 16 ओवर में 7 विकेट गवां कर 115 रन ही बना सकी. इस प्रकार एकडंडी की टीम ने 13 रन से मैच जीत लिया. एकडंडी टीम के खिलाड़ी शम्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 40 रन व दो विकेट का योगदान दिया. इन्हें मैन ऑफ- द- मैच का पुरस्कार पूर्व खिलाड़ी वकील अहमद के हाथों दिया गया. मौके पर कौशर रब्बानी, कामरान खरिफ, मो निसराज, मुन्ने बिहारी, अनवारुल हक रिजवी, मो रहमान, अब्दुल सालिक समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
एकडंडी की टीम ने बारा टीम को 13 रन से पराजित किया
प्रखंड की परिहार उत्तरी पंचायत अंतर्गत एकडंडी गांव स्थित मैदान में बुधवार को रमजान अली के नेतृत्व में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व सांसद प्रतिनिधि जुनैद आलम मेहसौलवी व पंसस सउद आलम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement