सीतामढ़ी : नगर परिषद चुनाव परिणाम आने के साथ ही सभापति व उप सभापति की कुरसी पर कब्जा जमाने के लिए जोर आजमाइस शुरू हो गयी थी.
Advertisement
सभापति पद को ले विभा व अनिता आमने-सामने
सीतामढ़ी : नगर परिषद चुनाव परिणाम आने के साथ ही सभापति व उप सभापति की कुरसी पर कब्जा जमाने के लिए जोर आजमाइस शुरू हो गयी थी. इस बार सभापति की कुरसी के लिए प्रबल दावेदारों के रूप में अब तक दो नाम सामने आये हैं, जिनमें वार्ड-2 से पहली बार चुनाव जीत कर आयी […]
इस बार सभापति की कुरसी के लिए प्रबल दावेदारों के रूप में अब तक दो नाम सामने आये हैं, जिनमें वार्ड-2 से पहली बार चुनाव जीत कर आयी निवर्तमान सभापति सुवंश राय की पत्नी विभा देवी व वार्ड-24 से अपनी पति की सीट से पहली बार चुनाव जीतकर आई महिला पार्षद अनिता सिंह का नाम शामिल है. इससे पहले तीन नाम सामने आ रहे थे,
जिनमें उक्त दोनों के अलावा वार्ड-28 से पूर्व पार्षद दिवंगत रामानेक सिंह की सीट से चुनाव जीतकर पहली बार पार्षद बनी स्व सिंह की पत्नी बिंदू सिंह का नाम भी आ रहा था. तीन दिनों तक जोड़-तोड़ की राजनीति होने के बाद आखिर शुक्रवार की देर रात साफ हो गया कि अब सभापति की कुरसी की लड़ाई में विभा देवी व अनिता सिंह ही आमने-सामने रहेंगे.
हालांकि, निवर्तमान सभापति सुवंश राय व उनकी पत्नी विभा देवी को कुरसी तक पहुंचने से रोकने के लिए परिणाम आने के अगले ही दिन तय हो गया था कि बिंदू सिंह व अनिता देवी में से कोई एक पार्षद ही सभापति की कुरसी के लिए दावेदार होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement