24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल 62 में से 34 सीटों पर महिलाओं का दबदबा

सुवंश का चला सिक्का, पार्षदों के रिश्तेदारों की बल्ले-बल्ले: सीतामढ़ी : सीतामढ़ी नगर परिषद चुनाव में जहां निवर्तमान सभापति सुवंश राय का सिक्का चला है, वहीं पूर्व पार्षदों के रिश्तेदारों की बल्ले-बल्ले रहीं है. निवर्तमान सभापति सुवंश राय ने जहां सीट बदल कर जीत दर्ज की है, यह उनकी लगातार तीसरी जीत है. सुवंश ने […]

सुवंश का चला सिक्का, पार्षदों के रिश्तेदारों की बल्ले-बल्ले: सीतामढ़ी : सीतामढ़ी नगर परिषद चुनाव में जहां निवर्तमान सभापति सुवंश राय का सिक्का चला है, वहीं पूर्व पार्षदों के रिश्तेदारों की बल्ले-बल्ले रहीं है. निवर्तमान सभापति सुवंश राय ने जहां सीट बदल कर जीत दर्ज की है, यह उनकी लगातार तीसरी जीत है.

सुवंश ने अपनी पत्नी विभा देवी को वार्ड दो से जीत दिलाने में सफलता पायी है. इतना हीं नहीं अपने सेवक अजय कुमार को भी नगर परिषद के वार्ड एक से पार्षद बनाने में कामयाबी पायी है. निवर्तमान उपाध्यक्ष मो इरशाद वार्ड छह से जीत की हैट्रिक बनायी है. वार्ड 16 की पार्षद ललिता देवी, वार्ड 22 के पार्षद मनोज कुमार व वार्ड 25 के पार्षद अरूण राय ने भी तीसरी बार विजय प्राप्त करते हुए जीत की हैट्रिक बनायी है. वहीं वार्ड तीन से ओरम खातून व वार्ड बारह से नगीना देवी ने दूसरी बार जीत बरकरार रखी है.

इस चुनाव में ज्यादातर पार्षदों के रिश्तेदारों ने जीत हासिल की है. नप के निवर्तमान सभापति के खासमखास सेवक अजय कुमार ने वार्ड एक से जीत दर्ज की है तो वार्ड दो से सुवंश राय की पत्नी विभा देवी चुनी गयी है. वार्ड आठ से पत्नी की मौत के बाद खाली हुए सीट पर पूर्व पार्षद मंजू देवी के पति राधा कृष्ण प्रसाद चुने गये है. वार्ड दस से पूर्व पार्षद मधु मस्करा के पति दीपक मस्करा, 11 से वार्ड पार्षद अमित की पत्नी सीमा देवी, वार्ड 17 से निवर्तमान पार्षद पंकज कुमार की पत्नी रीता गुप्ता, वार्ड 18 से निवर्तमान पार्षद सरस्वती देवी के पुत्र जितेंद्र प्रसाद, वार्ड 24 से निवर्तमान पार्षद अमरेंद्र कुमार सिंह की पत्नी अनिता सिंह, वार्ड 26 से निवर्तमान पार्षद सरोज देवी के पुत्र विश्व राज, वार्ड 27 से निवर्तमान पार्षद नूरजहां अंजुम के पुत्र आफताब अंजुम बिहारी व वार्ड 28 से निवर्तमान पार्षद स्व रामानेक ठाकुर की पत्नी बिंदू सिंह ने जीत दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें