मतदान. चुनाव के दौरान बूथ पर हंगामा, पुिलस ने किया लाठीचार्ज
Advertisement
सभापति व पूर्व उपसभापति के समर्थकों के बीच मारपीट
मतदान. चुनाव के दौरान बूथ पर हंगामा, पुिलस ने किया लाठीचार्ज सीतामढ़ी : वार्ड नंबर-2 स्थित बूथ पर हंगामा करने व समर्थकों को उकसाने के आरोप में पूर्व उप सभापति युगल किशोर प्रसाद व उनके पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जबकि, सभापति सुवंश राय की पुलिस तलाश कर रही है. नगर थानाध्यक्ष […]
सीतामढ़ी : वार्ड नंबर-2 स्थित बूथ पर हंगामा करने व समर्थकों को उकसाने के आरोप में पूर्व उप सभापति युगल किशोर प्रसाद व उनके पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जबकि, सभापति सुवंश राय की पुलिस तलाश कर रही है. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि वार्ड-2 से निवर्तमान सभापति सुवंश राय की पत्नी विभा देवी व पूर्व उप सभापति युगल किशोर प्रसाद की पत्नी इंद्रा गुप्ता चुनाव मैदान में है. सभापति श्री राय अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र के अंदर चले गये.
इसी बीच पूर्व उप सभापति श्री प्रसाद भी वहां पहुंचे और मतदान केंद्र के अंदर जाने लगे, जिन्हें ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी ने रोक दिया. उसके बाद पुलिस के साथ उनकी बहस शुरू हो गयी. पुलिस ने मतदान केंद्र के अंदर जाकर निवर्तमान सभापति को बाहर जाने के लिए कहा. इसी बीच दोनों प्रत्याशियों के दर्जनों समर्थक भी आ गए और आपस में भिड़ गये. मारपीट शुरू हो गयी.
दर्जनों महिलाएं भी लाठी-डंडे के साथ बूथ पर पहुंच गयी और जमकर हंगामा करने लगी. घटना में देनी यादव समेत कई अन्य के घायल होने की सूचना है. हंगामे की सूचना पर एसपी हरि प्रसाथ एस, डीएसपी सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र व नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद समेत अन्य कई पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों गुटों के समर्थकों को खदेड़ दिया. एसपी ने मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब निवर्तमान सभापति श्री राय को गिरफ्तार करने का आदेश दिया.
रेड लाईट एरिया में मतदान का बहिष्कार
वार्ड-9 स्थित रेडलाइट एरिया में एक चलंत बूथ का निर्माण किया गया था, ताकि रेड लाइट एरिया के वोटरों को मतदान करने में परेशानी न हो, लेकिन स्थानीय वोटरों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. मतदान कर्मी वोटरों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन मतदाता बूथ पर नहीं आये. पूरे एरिया में सन्नाटा पसरा था. सभी के घरों के दरवाजे बंद थे. बाद में बहिष्कार की सूचना पर निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ संजय कृष्ण व डीडीसी ए रहमान पहुंचे और काफी समझाने-बुझाने के बाद कुल तीन लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
वोटरों का कहना था कि पूर्व के बूथ पर मतदान नहीं कराये जाने के चलते मतदान का बहिष्कार किया गया है. जबकि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक प्रत्याशी के डर से वोटरों ने मतदान नहीं किया, क्योंकि मतदाताओं को डर था कि किसी दूसरे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे तो उक्त प्रत्याशी को पता चल जाएगा और बाद में वोटरों को परेशान किया जाएगा.
बोगस वोटिंग के आरोप में जिलेभर में दो दर्जन से अधिक लोग लिये गये हिरासत में
दर्जनों महिलाओं ने लाठी-डंडा लेकर मतदान केंद्र के पास किया हंगामा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement