सीतामढ़ीः हत्या, लूट, रंगदारी, भयादोहन, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामलों में आरोपित बिहार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के चीफ संतोष झा को सीतामढ़ी मंडल कारा से बक्सर सेंट्रल जेल स्थानांतरित किया गया है.
शुक्रवार को आइजी, कारा एवं सुधार सेवाएं के आदेश के आलोक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संतोष झा को बक्सर के लिए रवाना कर दिया गया. प्रभारी जेल अधीक्षक अविनाश कुमार ने संतोष झा को बक्सर सेंट्रल जेल में स्थानांतरित करने की पुष्टि की है. जेल विभाग के सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से संतोष झा को वहां स्थानांतरित किया गया है.
हाल के दिनों में जेल आइजी ने सभी डीएम एवं एसपी को पत्र भेज कर आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जेल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया था. जेल में बंद शातिर अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखने की बात कही गयी थी.