सीतामढ़ी : यौन शोषण की पीड़ित सिमरन को मंगलवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने रिमांड होम पटना भेज दिया है. हालांकि पुलिस द्वारा रिमांड होम भेजे जाने से वह नाराज दिखी.
Advertisement
रिमांड होम पटना भेजी गयी पीड़िता सिमरन
सीतामढ़ी : यौन शोषण की पीड़ित सिमरन को मंगलवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने रिमांड होम पटना भेज दिया है. हालांकि पुलिस द्वारा रिमांड होम भेजे जाने से वह नाराज दिखी. इसी बीच बाजपट्टी थाना पुलिस ने यौन शोषण से संबंधित वीडियो क्लिप को सील कर कोर्ट […]
इसी बीच बाजपट्टी थाना पुलिस ने यौन शोषण से संबंधित वीडियो क्लिप को सील कर कोर्ट में पेश कर दिया है. हालांकि घटना के 16 दिन बाद भी पुलिस आरोपी मामा को गिरफ्तार करने में नाकाम रहीं है. बताते चले की मामा के हाथ दुष्कर्म की शिकार सिमरन को शनिवार को बाजपट्टी पुलिस उसे महिला अल्पावास गृह से लेकर सीतामढ़ी सदर अस्पताल पहुंची थी. जहां मेडिकल के बाद उसे फिर मुख्यालय डुमरा के कैलाशपुरी स्थित महिला अल्पावास गृह पहुंचाने की तैयारी हीं थी,
कि वह बीमार पड़ गयी थी. लिहाजा उसे सदर अस्पताल में भरती करना पड़ा था. जहां चौथे दिन भी उसका इलाज जारी है. डुमरा थाना के एक गांव की रहनेवाली व वर्षों तक पूर्वी चंपारण जिले के ढाका में एक कमरे के तहखाने में बंधक बनाकर यौन शोषण की शिकार बनी सिमरन 25 फरवरी 2015 को ढाका पुलिस द्वारा मुक्त करायी गयी थी.
जहां से उसे उसके नाना के घर बाजपट्टी पहुंचा दिया गया था. इसी बीच 18 अप्रैल को मामा द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. 19 अप्रैल को पुलिस ने उसे महिला अल्पावास गृह भेज दिया था. 22 अप्रैल को मेडिकल कराने सदर अस्पताल पहुंची सिमरन बीमार हो गयी थी. तब से वह सदर अस्पताल में भरती थी.
सदर अस्पताल से चिकित्सक द्वारा छुट्टी देने के बाद बाजपट्टी पुलिस ने भेजा रिमांड होम पटना
बाजपट्टी पुलिस ने शोषण से संबंधित वीडियो क्लिप सौंपा कोर्ट को
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement