मेजरगंज : आज से सैकड़ों साल पहले जिस तरह से महाभारत में ‘संजय’ ने धृतराष्ट को महाभारत का लाइव वर्णन किया था आज ठीक उसी प्रकार मेजरगंज में आयोजित 10 दिवसीय महायज्ञ और मेले में न्यू थिंक ट्रस्ट के युवा ‘संजय’ की भूमिका निभाएंगे. बस फर्क सिर्फ इतना रहने वाला है कि महाभारत के संजय महल में बैठकर महाभारत का लाइव कर रहे थे लेकिन यहां न्यू थिंक ट्रस्ट के युवा महायज्ञ और विशाल मेले में दर्ज़नों जगह मौजूद रहकर वहां से हर गतिविधि मसलन, शिकायत, क्राइम, अव्यवस्था, लोगों को होने दिक्कत सहित सभी चीजों को आंखों से देखकर तुरंत महायज्ञ और मेले में बनाये गये सुरक्षा और व्यवस्था कंट्रोल रूम को बताएंगे,
ताकि समय रहते किसी समस्या और घटना पर तुरंत पुलिस-प्रशासन और मेले के पदाधिकारी मौके पर पहुंच सके. न्यू थिंक ट्रस्ट की ओर से इस काम के लिए करीब 50 यूथ को शामिल किया गया है. इतना ही नहीं महायज्ञ और मेले में आने वाले लोगों को दुर्गा मंदिर, प्रतिमा, महायज्ञ स्थल, मेले की जानकारी से भी अवगत करवाएंगे. दरसअल, मेजरगंज के दर्ज़नों यूथ मिलकर एक साल पहले न्यू थिंक ट्रस्ट नाम से एक संस्था बनाई है. यह संस्था बीते एक साल में अपने समाजसेवा के कामों को लेकर लोगों के दिलों पर राज करने लगा।
मेजरगंज की छोटी-बड़ी समस्या को लेकर न्यू थिंक ट्रस्ट के युवा चौबीसों घंटे तत्पर रहते हैं. इस महायज्ञ और विशाल मेले में पहले से कई तरह के काम न्यू थिंक ट्रस्ट के युवाओं ने अपने कंधों पर लिया हुआ है. न्यू थिंक ट्रस्ट के संचालक अमन हिसारिया और मनीष हिसारिया ने बताया कि संस्था की ओर से महायज्ञ, मेले और नव् निर्मित विशाल दुर्गा मंदिर का प्रचार फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सअप आदि पर किया गया है. जिससे लाखों लोगों तक मेले की जानकारी पहुंची।
इतना ही नहीं यू-ट्यूब पर महायज्ञ, दुर्गा मंदिर की इतनी जानकारी वीडियो के रूप चली है कि एक-एक वीडियो को 25 से 30 हज़ार लोगों ने देखा और काफी बड़ी संख्या में कमेंट भी किया. अभी तक इन सभी सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये करीब सात लाख लोगों तक महायज्ञ और नव निर्मित दुर्गा भवन की जानकारी और वीडियो पहुंच चुकी है.
अमन और मनीष ने बताया कि 28 तारीख को कलश यात्रा के आठ किलोमीटर लंबे मार्ग में तथा नदी घाट पर तीन घंटे तक पांच हज़ार से अधिक लोगों को निरंतर जल पिलाया गया. न्यू थिंक ट्रस्ट ने इसके लिए मेजरगंज के अन्नपूर्णा जल वितरण से अनुरोध करके मुफ्त में आरओ में जार वाले जल की व्यवस्था करवाई थी. मनीष हिसारिया ने बताया कि मेले में हमारे यूथ महाभारत के संजय की भूमिका निभाने को तैयार हैं, क्योंकि यह महायज्ञ और विशाल मेला मेजरगंज की इज़्ज़त, मान-सम्मान और प्रतिष्ठा से जुड़ गया है.
लिहाज़ा मेले में आने वाली बहन, बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा की जितनी जवाबदेही पुलिस की उतनी ही चिंता हमें भी है. लिहाज़ा संस्था के साथी चप्पे-चप्पे पर नज़र रखेंगे और जैसे ही कुछ होगा तुरंत मोबाइल पर मेला कण्ट्रोल रूम में मौजूद पदाधिकारियों को जानकारी दी जायेगी.