तैयारी . पुनौरा धाम में पांच मई से शुरू होगा आयोजन
Advertisement
जानकी नवमी पर होगा भव्य सीतामढ़ी महोत्सव
तैयारी . पुनौरा धाम में पांच मई से शुरू होगा आयोजन डुमरा : जानकी नवमी पर इस बार भी भव्य सीतामढ़ी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. शहर से सटे पुनौरा धाम पर पांच मई को दो दिवसीय सीतामढ़ी महोत्सव का आगाज होगा. पर्यटन विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने महोत्सव की […]
डुमरा : जानकी नवमी पर इस बार भी भव्य सीतामढ़ी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. शहर से सटे पुनौरा धाम पर पांच मई को दो दिवसीय सीतामढ़ी महोत्सव का आगाज होगा. पर्यटन विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने महोत्सव की तैयारी तेज किर दी है. समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयोजन पर चर्चा की गयी. वहीं डीएम ने महोत्सव की तैयारी को अलग-अलग समिति का गठन कर दायित्व सौंपने का निर्देश दिया.
नौ समितियों का गठन: महोत्सव के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों के नेतृत्व में नौ समितियों का गठन किया जायेगा, जिसमें आयोजन सह इवेंट मैनेजमेंट समिति, विकासात्मक प्रदर्शनी समिति, आय-व्यय संधारण समिति, स्वच्छता समिति, विधि- व्यवस्था समिति, परिवहन समिति, स्वागत समिति, लाइजनिंग उपसमिति व सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति शामिल है. बैठक में प्रसिद्ध कलाकार पल्लवी विश्वास को बुलाने का निर्णय लिया गया. अन्य कलाकारों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति को चयन करने का दायित्व सौपा गया. अपर समाहर्ता जय कुमार द्विवेदी, डीडीसी ए रहमान, डीटीओ चितरंजन प्रसाद, डीएओ आरके राय व प्रभारी अधिकारी कुमारिल सत्यनंदन मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement