सीतामढ़ी : रीगा थाना क्षेत्र के नरसामा गांव में शनिवार को दो गुटों के बीच भूमि विवाद में छह लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जख्मी पुकार राय, फेकू राय, बैजू राय, दरबारी राय एवं श्याम राय को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं गोरख राय एवं सुरेंद्र राय का इलाज पीएचसी रीगा में चल रहा है. नगर थाने की पुलिस ने जख्मी बैजू राय का बयान दर्ज किया है.
जिसमें गोरख राय, सुरेंद्र राय, मांझी राय, मुकेश कुमार एवं राजेश कुमार को आरोपित किया है. दूसरे गुट के मांझी राय ने रीगा थाने की पुलिस को दिये गये फर्द बयान में पुकार राय, फेकू राय, बैजू राय समेत पांच लोगों को आरोपित किया है. पुलिस के अनुसार, निजी जमीन में रास्ता को लेकर दोनों गुट के लोगों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर सुबह झंझट हुआ और दोनों गुट आपस में भिड़ गये.