28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में आठ जख्मी, तीन गिरफ्तार

बथनाहा : मामूली बातों को लेकर हिंसक हो जाना, मारपीट पर उतारू हो जाना व एक-दूसरे का खून तक बहा देना लोगों की प्रवृत्ति बनती जा रही है. मामला थाना क्षेत्र के कोईली गोट से आया है. स्थानीय सीताराम राय व राहुल कुमार राउत नामक दो युवक आपस में उलझ गये. एक युवक की शादी […]

बथनाहा : मामूली बातों को लेकर हिंसक हो जाना, मारपीट पर उतारू हो जाना व एक-दूसरे का खून तक बहा देना लोगों की प्रवृत्ति बनती जा रही है. मामला थाना क्षेत्र के कोईली गोट से आया है.
स्थानीय सीताराम राय व राहुल कुमार राउत नामक दो युवक आपस में उलझ गये. एक युवक की शादी होने वाली है. दूसरे युवक ने पूछ लिया कि उसकी शादी कब है और भोज कब करेगा. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. गाली-गलौज शुरू हुई और देखते ही देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया. एक-दूसरे के परिजन भी लाठी-डंडा व अन्य पारंपरिक हथियारों से लैस होकर एक-दूसरे गुट के लोगों पर हमला कर दिया. ग्रामीणों द्वारा जब तक बीच-बचाव किया जाता तब तक दोनों गुटों की ओर से महिला समेत आठ लोग जख्मी हो चुके थे.
घटना में सीताराम यादव व राहुल कुमार राउत के अलावा शंभू राउत, विकास कुमार राउत, रौशन कुमार राउत, सिकंदर राय, अनीता देवी व सावित्री देवी जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से जख्मी कई लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दोनों गुटों की ओर से बयान दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों गुटों के तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिसमें एक गुट के सीताराम राय व सिकंदर राय व दूसरे गुट के राहुल कुमार राउत शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें