सीतामढ़ी : बिहार पेंशनर समाज सीतामढ़ी सदर शाखा का शनिवार को 17 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर डुमरा रोड नाहर चौक स्थित एमपी कॉम्पलेक्स में वार्षिक अधिवेशन समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सभापति रामनारायण साह ने की. समारोह में उपस्थित डॉ केएन गुप्ता, डॉ आरके कुमुद, डॉ आलोक कुमार, डॉ राजेश कुमार सुमन, एहतशाम हुसैन एवं नरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से शाखा के वरीय सदस्य चंद्रशेखर प्रसाद,
देवेंद्र प्रसाद सिंह, शिवशंकर प्रसाद, गणेश लाल झा, राघवेंद्र प्रसाद, डॉ शंभु शरण श्रीवास्तव एवं राम एकबाल सिंह को ऊनी चादर, दिवाल घड़ी एवं अन्य सामग्रियों से सम्मानित किया. वहीं सभापति श्री साह ने पेंशनरों को नि:शुल्क चिकित्सा करने को लेकर डॉ केएन गुप्ता, डॉ आलोक कुमार एवं डॉ राजेश कुमार सुमन को सम्मान युक्त प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. शाखा के सचिव शिवशंकर प्रसाद वर्मा ने शाखा के विकास कार्यों एवं अन्य क्रियाकलापों में सफलता के लिए आर्थिक सहयोग करने को लेकर डॉ केएन गुप्ता, डॉ आरके प्रकाश, डॉ आलोक कुमार, डॉ राजेश कुमार सुमन, एहतशाम हुसैन, डॉ साजिद अली खान एवं नरेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. मंच संचालन डॉ साजिद अली खान ने किया. मौके पर राजमंगल सिंह, राम पदारथ सिंह, भूपनारायण सिंह, नवल किशोर यादव, महेश्वर प्रसाद ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे.