24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सील क्लिनिक का ताला तोड़ डॉक्टर ने निकाला सामान

चिकित्सक डॉ नीलमणि की कारगुजारी उजागर सीतामढ़ी : मुजफ्फरपुर निवासी डॉ नीलमणि के प्रमाणपत्र पर फर्जी तरीके से निजी क्लिनिक का संचालन करनेवाले शिवहर जिले के लालगढ़ योगिया निवासी डॉ नीलमणि उर्फ नीरज कुमार की नयी कारगुजारी सामने आयी है. 25 मार्च को प्रशासन द्वारा सील क्वींसलैंड हाॅस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीच्यूट प्राइवेट लिमिटेड का ताल […]

चिकित्सक डॉ नीलमणि की कारगुजारी उजागर

सीतामढ़ी : मुजफ्फरपुर निवासी डॉ नीलमणि के प्रमाणपत्र पर फर्जी तरीके से निजी क्लिनिक का संचालन करनेवाले शिवहर जिले के लालगढ़ योगिया निवासी डॉ नीलमणि उर्फ नीरज कुमार की नयी कारगुजारी सामने आयी है. 25 मार्च को प्रशासन द्वारा सील क्वींसलैंड हाॅस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीच्यूट प्राइवेट लिमिटेड का ताल तोड़ सामान निकालने का मामला सामने आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नगर थाने के अवर निरीक्षक सह अनुसंधानक दारोगा सुमन मिश्रा ने टूटे ताले व ग्रिल की वीडियोग्राफी करायी. श्री मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
उधर, एसडीओ सदर संजय कृष्ण ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसा हुआ है, तो चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. कार्यपालक दंडाधिकारी शीलानाथ सिन्हा व सूचक सह डुमरा पीएचसी प्रभारी डॉ कामेश्वर प्रसाद ने किसी भी जानकारी से इनकार किया है. यह पहला मौका नहीं है जब उक्त चिकित्सक ने प्रशासन द्वारा सील ताले को तोड़ा है.
सील क्लिनिक का
क्लिनिक को प्रशासन द्वारा बार-बार सील किया जाता रहा है और चिकित्सक कुछ समय बाद सील तोड़ कर क्लिनिक का संचालन करते रहे हैं. इसके पूर्व 25 जनवरी को उक्त क्लिनिक को सील किया गया था. प्रशासन के सील करने के बावजूद अवैध रूप से उक्त नर्सिंग होम का संचालन जारी था. इसकी मिली शिकायत के बाद एसडीओ सदर के निर्देश पर 23 मार्च को डुमरा पीएचसी प्रभारी डॉ कामेश्वर प्रसाद ने नगर थाने में डॉ नीलमणि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं एसडीओ ने कार्यपालक दंडाधिकारी शीलानाथ सिन्हा के नेतृत्व में डुमरा पीएचसी प्रभारी डॉ कामेश्वर प्रसाद व नगर थाने के अवर निरीक्षक सुमन मिश्रा की टीम गठित की थी. टीम ने 26 मार्च को डॉ नीलमणि व डाॅ नीलम रानी के क्वींसलैंड हाॅस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीच्यूट प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी की थी. इस दौरान टीम ने चिकित्सकीय उपकरण जब्त करते हुए नर्सिंग होम को सील कर दिया था. वहीं डॉ नीलमणि को गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट से जमानत होने की वजह से डॉ नीलमणि को मुक्त कर दिया था. बताते चलें कि डॉ नीलमणि पर फर्जी तरीके से अवैध नर्सिंग होम चलाने व प्रमाणपत्र जमा करने के बजाय प्रशासन को दिग्भ्रमित करने के लिए खुद से रंगदारी मांगे जाने की साजिश रचने समेत कई मामले नगर थाने में दर्ज हैं.
26 मार्च को एसडीओ सदर के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन ने
किया था सील, डॉ नीलमणि को किया था गिरफ्तार
कोर्ट से जमानत मिलने की वजह से पुलिस ने किया था मुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें