रीगा : शुक्रवार की रात आयी तेज आंधी से प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर भारी क्षति हुई है, हालांकि कहीं से जान-माल की क्षति की सूचना नहीं है. इसी क्रम में मिल चौक व स्टेशन चौक के बीच शुक्रवार की देर रात एक झोपड़ी हवा में उड़ कर बिजली के तार पर जा कर गिर गयी, जिसके चलते बिजली के तीन पोल धराशायी हो गया. यह घर रात के करीब 1:45 बजे की है. जानकारों का कहना है कि शुक्र था कि घटना रात की थी, अगर यही घटना दिन की होती बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.
सड़क पर पोल गिरने से शनिवार की सुबह रीगा- मेजरगंज पथ घंटो जाम रहा. स्थानीय लाइन मैन शिवराज प्रसाद व संतोष द्विवेदी के सहयोग से पोल व तार को रास्ते से हटाया गया, तब जाकर आवागमन शुरू हुआ. इधर, पोल व तार गिर जाने से स्थानीय बाजार व समीप के गांवों में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गयी है. लाइनमैन का कहना है कि जब तक पोल नहीं लगाया जायेगा, विद्युत सप्लाइ संभव नहीं है.