24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसर्जन के साथ नवरात्र का समापन

सीतामढ़ी : शुक्रवार को नदी -घाटों पर प्रतिमा विसर्जन के साथ ही चैती नवरात्र का समापन हो गया. इस अवसर पर विभिन्न इलाकों में भव्य जुलूस निकाली गयी. लाठी-डंडा व तलवार के साथ परंपरागत तरीके से जयकारा लगाते भक्तों की टोली ने विशाल जुलूस निकाल मां को विदाई दी. जिले के कुछ इलाकों में गुरुवार […]

सीतामढ़ी : शुक्रवार को नदी -घाटों पर प्रतिमा विसर्जन के साथ ही चैती नवरात्र का समापन हो गया. इस अवसर पर विभिन्न इलाकों में भव्य जुलूस निकाली गयी. लाठी-डंडा व तलवार के साथ परंपरागत तरीके से जयकारा लगाते भक्तों की टोली ने विशाल जुलूस निकाल मां को विदाई दी.
जिले के कुछ इलाकों में गुरुवार को प्रतिमाएं विसर्जित की गयी. वहीं कुछ इलाकों में शुक्रवार की सुबह प्रतिमा का विसर्जन किया गया. सीतामढ़ी शहर के गोशाला रोड स्थित चैती दुर्गा पूजा समिति व कोटबाजार स्थित नवजागरण दुर्गा पूजा समिति, मुख्यालय डुमरा के मां पद्मनिलया दुर्गा पूजा समिति कृष्णापुरी डुमरा की प्रतिमायें विसर्जित की गयी.
चोरौत : प्रखंड मुख्यालय के बलरुआ, परिगामा व चिकना में चैती नवरात्र पर स्थापित प्रतिमाएं शुक्रवार को गाजे-बाजे व जय दुर्गे की उद्घोष के साथ जुलूस निकाल गांव स्थित तालाब में विसर्जित कर दिया गया. विसर्जन जुलूस में मुखिया संजय साह, ओम प्रकाश राय, पूजा समिति के अध्यक्ष लक्षमण साह, रामचन्द्र कापड़, सचिव सुरेंद्र राउत प्रभु साह, कोषाध्यक्ष राम स्नेही साह, भुमोहन साह व कृपाशंकर राउत सहित समिति के सदस्य व ग्रामीण शामिल थे.
पुपरी: वासंतिक नवरात्र के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में सात स्थानों पर आयोजित नौ दिवसीय अनुष्ठान गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया. नौ दिनों तक भक्ति और हर्षोल्लास के साथ चैती नवरात्र के दौरान मां भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना करने के बाद शुक्रवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान पूजा समितियों के द्वारा जुलूस निकाला गया. जिसमें मां दुर्गा की जयकारा से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा. वही फिल्मी व भक्ति गीतों के धुन पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया. प्रखंड के सात में से पांच स्थानों का प्रतिमा विसर्जन शांति पूर्ण वातावरण में अधवारा व मरहा नदी में किया गया. विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद थे.
सप्तचंडी महायज्ञ का हुआ आयोजन: बेलसंड : प्रखंड के भटौलिया गांव स्थित महारानी स्थान के प्रांगण में नवनिर्मित मंदिर में शुक्रवार से पांच दिवसीय सप्तचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. इस दौरान मंदिर में सप्तपिंडी स्थापना, दुर्गा, गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमा की स्थापना की गयी. 13 विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के प्रतिमा की स्थापना की गयी.
करोड़ों की लागत से स्थानीय निवासी मीरा सिंह व उसके पति विजय प्रताप सिंह ने अपने माता चंद्रप्रभा देवी व पिता रघुनाथ प्रसाद सिंह की पुण्य स्मृति में इस मंदिर का निर्माण कराया है.
मंदिर की सुंदरता व स्थापत्य कला की विशेषता क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. मंदिर में जारी यज्ञ व प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सफल संचालन के लिए वैद्यनाथ झा, राजकिशोर सिंह, कामनाथ सिंह, दरेश राय, रिंकु सिंह, जयप्रकाश सिंह व विजय प्रकाश आदि लगे हुए है.
नवरात्र पर भव्य जागरण
सीतामढ़ी . नवरात्र की दशमी के अवसर पर गुरुवार की शाम नगर के जानकी मंदिर परिसर में भव्य जागरण का आयोजन किया गया. पूर्व वार्ड पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक मिश्रा शिशु ने इसका उद्घाटन किया. जागरण का आयोजन शिशु की ओर से हीं किया गया था.
इस अवसर पर शिशु ने भजन गायक चंदन एवं बंटी को माला पहना कर सम्मानित किया. जागरण में देर रात तक भक्त गण भजन गायकी पर झूमते रहे. आयोजक शिशु ने बताया कि मुख्य उद्देश्य भक्ति के माहौल जीवंत करना है.
मौके पर सअनि विजय कुमार गुप्ता, वरुण मंडल, रंजीत सर्राफ, प्रमोद सिंह, सुनील सिंह, देवनारायण मंडल, रमेश प्रसाद, सुमन दीक्षित, केदार मंडल, अमित कुमार, लाला मंडल, चुल्हाई ठाकुर, मनमोहन कौशिक, संतोष कुमार, जयंत कुमार, प्रमोद प्रसाद, सुनील कुमार, प्रभात ठाकुर समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद थे.
प्रतिमा का विसर्जन: डुमरी कटसरी. प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर भगवती दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जुलूस निकाला गया एवं मां के नाम का जयघोष किया गया. कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण भक्ति गीतों से ओतप्रोत रहा .प्रखंड में रोहुआ गांव में लोगों ने प्रतिमा का विसर्जन किया.बाजे गाजे के साथ ग्रामीणों ने नदी के पुरानी धारा मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें