रामनवमी. जानकी स्थान व पुनौरा धाम में जन्मोत्सव का आयोजन
Advertisement
राम नाम में लीन रही जन्मस्थली
रामनवमी. जानकी स्थान व पुनौरा धाम में जन्मोत्सव का आयोजन सीतामढ़ी : देश-प्रदेश की तरह रामनवमी पर माता जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी भी राम नाम में लीन रहीं. शहर से लेकर गांव तक इलाका जश्न में डूबा रहा. कहीं राम धुन तो कहीं राम कथा की गूंज दिखी. शहर स्थित जानकी स्थान व पुनौरा धाम […]
सीतामढ़ी : देश-प्रदेश की तरह रामनवमी पर माता जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी भी राम नाम में लीन रहीं. शहर से लेकर गांव तक इलाका जश्न में डूबा रहा. कहीं राम धुन तो कहीं राम कथा की गूंज दिखी.
शहर स्थित जानकी स्थान व पुनौरा धाम में देर शाम से सोहर व बधाइयों के साथ भव्य समारोह के बीच जन्मोत्सव मनाया गया. मंगलवार की रात से बुधवार को दिन जानकी स्थान मंदिर व पुनौरा धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ी रहीं. पूरे दिन लोग कतारबद्ध होकर प्रभु श्रीराम का दर्शन करते रहे. देर शाम पुनौरा धाम व जानकी स्थान में महिला व पुरुषों ने तबले की थाप व हारमोनियम की धून पर सोहर-बधाई गाकर जन्मोत्सव पर खुशी का इजहार किया.
तामढ़ी. शहर स्थित पीली कुटी परिसर में अखिल भारतीय श्री प्रेमलता कीर्तन महासम्मेलन के तत्वावधान में बुधवार को रामनवमीं महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर भीर भीड़ जुटी रही. दरभंगा से आये कथावाचक दिगंबर झा ने श्री रामचंद्र जी के कथा सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, नेपाल से आयी कथावाचिका शकुंतला ने भक्तिमय कथा पर लोगों ने खूब तालियां बजाकर झूमते रहे. यज्ञ के अध्यक्ष शिक्षक रामनारायण सह ने बताया कि पांच 8 व 9 को मठ के संस्थापक महंत रामजगन्नाथ शरण की माणिविग्रह व रर्मदेश्वर महादेव की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी.
राम के मार्ग पर चलने से मिलेगा अमन-चैन : सीतामढ़ी . स्थानीय मेला रोड के परमहंस नगर स्थित मानव सेवा केंद्र के सभागार में आर्य समाज के तत्वावधान में बुधवार को रामनवमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर सभा मंत्री उपेंद्र आर्य ने बताया कि पुरुषोत्तम श्री राम हमेशा मर्यादित जीवन व्यतीत किये.
अपने माता-पिता, गुरु, भाई, प्रजा व मित्र के साथ मर्यादित कर्त्तव्यों का पालन किया. उनका संपूर्ण जीवन, मानव को अपने कर्तव्यों का पालन करने का संदेश देता है. इसलिए श्री राम की न केवल पूजा करनी चाहिए, बल्कि उनके चरित्र को आत्मसात करने की भी जरूरत है. उनके मार्ग पर चलने से संपूर्ण मानव अमन चैन की जिंदगी जी सकता है. मौके पर सभा प्रधान डॉ सुभाषचंद्र आर्य, ओमानंद आर्य, कामेश्वर आर्य, राम सुरेश तिवारी, विमलेश कुमार, डॉ हरि आर्य, अमरेंद्र राय, दीप लाल आर्य, समवीर राय समेत अन्य मौजूद थे.
अयोध्या में राम मंदिर बनवाने पर बल :सीतामढ़ी . शहर स्थित मौनी बाबा आश्रम परिसर में राम जन्म महोत्सव का आयोजन किया गया. अध्यक्षता रामानंदन प्रसाद व संचालन जिला मंत्री अरविंद कुमार ने किया. मौके पर वक्ताओं ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर बल दिया. विज्ञान, इतिहास व साहित्य से उदाहरण देते हुए कहा कि उक्त स्थल रामलाला की हीं है. कहा कि मंगोलिया में जन्में बाबर भारत में क्यूं मसजिद बनवायेंगे. मौके पर जीत बहादुर सिंह, संत भूषण दास, बजरंग दल के दिग्विजय सिंह, शंभू शौर्य, अशोक कुमार सिंह, अमोद कुमार, भगत, अरिवंद, अशोक कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement