24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवंटन के चार माह बाद भी भत्ते का भुगतान नहीं

त्योहार में भी नहीं हुआ राशि का भुगतान बथनाहा : प्रखंड के सैकड़ों पंचायत जनप्रतिनिधि पिछले करीब डेढ़ साल से बकाया भत्ता की राशि के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें भुगतान नहीं दिया जा रहा है. कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब चार माह पूर्व ही जिला से […]

त्योहार में भी नहीं हुआ राशि का भुगतान

बथनाहा : प्रखंड के सैकड़ों पंचायत जनप्रतिनिधि पिछले करीब डेढ़ साल से बकाया भत्ता की राशि के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें भुगतान नहीं दिया जा रहा है.
कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब चार माह पूर्व ही जिला से राशि का आवंटन कर दिया गया था. इस बीच होली समेत कई त्योहार भी बीत गये, जिसमें पंचायत जनप्रतिनिधियों को उम्मीद थी कि कम से कम त्योहार में बकाया राशि का भुगतान जरूर हो जाएगा, लेकिन उनकी उस उम्मीद पर पानी फिर गया. दिग्घी पंचायत के एक जनप्रतिनिधि द्वारा भत्ते की राशि मांगे जाने पर प्रखंड नाजिर के साथ झगड़ा भी हुआ था. यह मुद्दा विगत दिनों प्रखंड प्रमुख कार्यालय में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में उठा था. बैठक में मौजूद उपप्रमुख विनोद बिहारी प्रसाद ने बैठक में आरोप लगाया था कि उन्हें कार्यालय सूत्रों से जानकारी मिली थी
कि भत्ते की राशि को प्रखंड ब्याज पर दिया गया है, इसलिए प्रखंड कार्यालय द्वारा भुगतान करने में आनाकानी किया जा रहा है. इस संबंध में बीडीओ ई विनय कुमार सिंह ने बताया कि अब तक भुगतान क्यों नहीं किया गया है, नाजिर से इसकी जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें