33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगही धाम महोत्सव

भक्ति व आस्था का अद्भुत संगम, अकल्पनीय जनसैलाब िवहंगम दृश्य. 1008 कीर्तन कुंजों से निकल रही रामधुन व 108 हवनकुडों से शाश्वत मंत्रोच्चार, 1008 कलश से सजा यज्ञस्थल सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर से सटा बगही धाम. तपस्वी नारायण दास जी महाराज के जन्म शताब्दी के अवसर पर जारी दस दिवसीय सीताराम नाम जाप महायज्ञ को […]

भक्ति व आस्था का अद्भुत संगम, अकल्पनीय जनसैलाब

िवहंगम दृश्य. 1008 कीर्तन कुंजों से निकल रही रामधुन व 108 हवनकुडों से शाश्वत मंत्रोच्चार, 1008 कलश से सजा यज्ञस्थल
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर से सटा बगही धाम. तपस्वी नारायण दास जी महाराज के जन्म शताब्दी के अवसर पर जारी दस दिवसीय सीताराम नाम जाप महायज्ञ को लेकर उमड़ा जन सैलाब.
1008 कीर्तन कुंजों से निकल रहे अनवरत रामधुन, 108 हवन कुंडों से निकल रहे शाश्वत मंत्रोच्चार की तबले की थाप व हारमोनियम की धून के बीच राम नाम की गूंज, यज्ञ मंडप पर गोल आकार में सजे 1008 रंग-बिरंगे कलश व अलग-अलग इलाकों से आये श्रद्धालुओं की भीड़ से पटा इलाका.
आस्था के अदभूत संगम में श्रद्धालुओं के उमड़े अकल्पनीय जन सैलाब से बगही धाम की धरती उत्सव के रंग में रंग गयी है. पूरा इलाका भक्ति में लीन है, कहीं कीर्तन हो रहा है तो कहीं हवन. कहीं पूजन तो कहीं प्रवचन. लाउडस्पीकर से निकल रहे भक्ति की धून के बीच श्रद्धालुओं के आने का क्रम टूट नहीं रहा है और लोगों के कदम रूक नहीं रहे है. बस, ट्रेन, टैक्टर, बैलगाड़ी, ऑटो व बाइक समाज के तमाम वर्गों के लोग अलग-अलग इलाकों से बगही धाम पहुंच कर यज्ञ में शामिल हो रहे है. रोजाना श्रद्धालुओं के आने का दौर जारी है.
मंगलवार को महायज्ञ के पांचवें दिन तकरीबन चार लाख श्रद्धालु यज्ञ में भाग लिया. श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि के चलते जहां यज्ञ स्थल छोटा पड़ गया है, वहीं इसका असर रीगा रोड, बगही रोड, तपस्वी नारायण दास हॉल्ट, भवदेपुर व सीतामढ़ी शहर में दिख रहा है. तमाम इलाके श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भड़े है. लिहाजा हर जगह जाम का मंजर है.
सुरक्षा बढ़ी, ड्रोन से निशुल्क निगेहबानी : यज्ञ में शामिल होने के लिये रोजाना लोगों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर मंगलवार को यज्ञ स्थल व इसके आस पास के इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के नेतृत्व में सशस्त्र बल की टीम लगातार विधि व्यवस्था बनाने में लगी है.
एसपी के निर्देश पर एएसपी ऑपरेशन संजीव कुमार, डीएसपी सदर कुमार वीर धीरेंद्र, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, पुनौरा ओपी प्रभारी ललन कुमार, एसडीओ सदर, डुमरा बीडीओ संजय कुमार समेत पुलिस-प्रशासन के अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाये हुए है. जबकि एसएसबी व जिला बल की टीम भी विधि व्यवस्था की बहाली में लगी है. उधर, यज्ञ स्थल की निगेहबानी ड्रोन की मदद से की जा रहीं है. सीतामढ़ी शहर स्थित स्टूडियो संगम के संचालक मदन कुमार निशुल्क ड्रोन की सेवा उपलब्ध करा रहे है.
महिला चोर पकड़ायी : सीतामढ़ी. बगही धाम में जारी महायज्ञ के दौरान मंगलवार को चोरी करते रंगे हाथ एक और महिला पकड़ा गयी. महिला पुलिस की टीम ने महिला को दबोच लिया. जिससे पूछताछ जारी है.
सत्संग से प्रेम करनेवालों को ही है रामकथा सुनने का अधिकार :
बगही धाम में जारी महायज्ञ के दौरान आयोजित प्रवचन में संत रामाज्ञा दास जी महाराज ने कहा कि सत्संग से प्रेम करने वाले को ही है रामकथा सुनने का अधिकार. कहा प्रेम व श्रद्धा के साथ सुनने वालों को ही राम कथा का मर्म समझ में आता है. जिन्हें किसी प्रकार का संदेह है, वह एक बात सुनने के बाद ही उस पर सही – गलत का विचार करने लगते. इसी उधेड़बून में मूल बात से वंचित हो जाते है. कहा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हमेशा भक्तों की भलाई के प्रति समर्पित रहे. उन्होंने प्रवचन को रफ्तार देते हुए एक प्रसंग पर चर्चा की. कहा कि प्रभु श्री राम ध्यान में लीन थे. इसी बीच एक राक्षस कुछ दूरी पर ही गाय की हत्या के लिए धनुष चलाने की तैयारी में था. तभी श्री राम के अंतरध्यान से निकली किरण राक्षस व गाय पर पड़ी. प्रभु ने अंतर ध्यान में हीं मंत्र का प्रयोग कर राक्षस को मार गिराया. इस घटना को ब्राह्मण के रूप में पहुंचा रावण भी देख रहा था. रावण ने जाकर देखा तो राक्षस को मरा पाया.
इसके बाद रावण में उस मंत्र की प्राप्ति के लिए मोह आ गया. उन्होंने गो हत्या पर चर्चा की. कहा कि गाय के वध को बंद कराने के लिए कब से आंदोलन चल रहा है, लेकिन सरकार ही इसकी परमिट देती है, तो गाय की हत्या कैसे बंद होगा. उन्होंने गाय के वध के लिए सरकार से लाइसेंस नहीं देने की अपील की. उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा यहां आये है तो संस्कार सीखे. संतों की वाणी को आत्म सात करे. प्रेम व विश्वास के साथ भक्ति करे.
उन्होंने कहा कि एक दिन रावण ने रुप बदलकर श्री राम के सिंहासन पर बैठ गया. तभी उसका असली रुप सामने आ गया. वह राक्षस दिखने लगा. लोग उक्त राक्षस को देख कर भाग रहे थे. इसके बाद रावण भाग कर अपनी पत्नी मंदोदरी के पास पहुंचा और सारी जानकारी दी. कहा, भूलवश उनके सिंहासन पर बैठ गये थे. अब वे हमे मार देंगे. उनकी वाण अमोघ है.
मंदोदरी बोली इससे बचने का एक ही उपाय है कि आप मेरे पीछे बैठ जाये. श्रीराम धर्म के रक्षक है. वह कभी भी निर्दोष महिला पर हमला नहीं कर सकते है. इस प्रकार आप बच जायेंगे. संत श्री दास ने कहा कि सीता का हरण कर जब रावण उन्हें लंका ले गया तो इसी घटना को याद दिलाते हुए मंदोदरी ने रावण से कहा था कि शर्म नहीं आती है. श्री राम के भय से पत्नी के आंचल में छिप गये थे. उन्होंने दंडक वन की भी चर्चा की.
लाखों श्रद्धालु कर रहे भोजन
जिले के विभिन्न गांवों से आये श्रद्धालु मेला में रात को यज्ञ स्थल पर भोजन कर रहे है. भोजन के रूप में खिचड़ी, चावल व सब्जी उपलब्ध है.
भोजन स्थल पर एक साथ हजारों लोग भोजन करते है.
सीता-राम के जयघोष में डूबा इलाका, श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर
पूरे दिन होता रहा जलाभिषेक, श्रद्धालु करते रहे परिक्रमा : बगही धाम में जारी महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा लगातार पूजन-अर्चन जारी है. मंगलवार को जहां श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पूरे दिन परिक्रमा करते रहे, वहीं मठ परिसर स्थित धनेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करते रहे. अहले सुबह से ही जलाभिषेक लिए महिला व पुरुषों की भीड़ उमड़ी रही. जलाभिषेक के लिये लोगों की उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस कर्मियों के पसीने छूटते नजर आये. उधर, यज्ञ स्थल स्थित सीताराम नाम यज्ञ मंडप के चारों ओर हजारों श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे है. श्रद्धालु श्रद्धा-भक्ति के साथ सीताराम नाम जप करते हुए नंगे पाव परिक्रमा कर रहे है. इतना ही नहीं महिला पुरुष बच्चों को गोद में या कंधे पर रख कर परिक्रमा कर रहे है.
केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने टेका मत्था
बगही धाम में आयोजित यज्ञ में शामिल होने के लिये देश स्तर के राजनेता पहुंच रहे है. पहले दिन जहां सीएम नीतीश कुमार व जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने यज्ञ में भाग लिया, वहीं दूसरे दिन राजद प्रमुख लालू प्रसाद व मंत्री शिवचंद्र राम के अलावा केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने बगही पहुंच यज्ञ में भाग लिया. जबकि मंगलवार को रालोसपा अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बगही धाम पहुंच कर मत्था टेका, वहीं संतों से आर्शीवाद लिया. साथ ही यज्ञ में भी शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री के साथ पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, सांसद रामकुमार शर्मा, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, दिनकर राम, परिहार विधायक गायत्री देवी, रालोसपा जिलाध्यक्ष रामलक्षण सिंह कुशवाहा, रालोसपा नेता पंकज गुप्ता व रेखा गुप्ता भी मौजूद रहे. उधर, पूर्व सांसद अर्जुन राय, पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवेंद्र साह समेत विभिन्न प्रमुख नेताओं ने भी बगही पहुंच यज्ञ का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें