पुपरी (सीतामढ़ी) : जिले में सरकारी अनाज के गबन के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला पुपरी प्रखंड से जुड़ा है, जहां 98 लाख 97 हजार 650 रुपये के सरकारी अनाज के गबन का मामला सामने आया है. मामले में एसएफसी के जिला प्रबंधक राजेंद्र उपाध्याय ने पुपरी गोदाम के तत्कालीन प्रभारी एजीएम सह नानपुर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुपरी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Advertisement
पुपरी में 98.97 लाख के सरकारी अनाज का गबन
पुपरी (सीतामढ़ी) : जिले में सरकारी अनाज के गबन के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला पुपरी प्रखंड से जुड़ा है, जहां 98 लाख 97 हजार 650 रुपये के सरकारी अनाज के गबन का मामला सामने आया है. मामले में एसएफसी के जिला प्रबंधक राजेंद्र उपाध्याय ने पुपरी गोदाम के तत्कालीन प्रभारी एजीएम सह […]
प्राथमिकी के अनुसार, मधुबनी जिले के खुटौना थाने के कुसमार निवासी अनिल कुमार झा नानपुर में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पद पर तैनात हैं. डीएम के आदेश पर 17 मार्च 2016 को एसएफसी के तत्कालीन जिला प्रबंधक ने अनिल कुमार मिश्रा को एसएफसी के पुपरी गोदाम का एजीएम प्रतिनियुक्त किया था. इसी बीच विभाग ने शहजाद आलम को पुपरी गोदाम के एजीएम के पद पर तैनात किया. जिला प्रबंधक ने 28 जनवरी 2017 को शहजाद आलम को पुपरी गोदाम में योगदान का आदेश दिया. 15 फरवरी को अनिल कुमार शर्मा ने गोदाम का प्रभार शहजाद आलम को सौंप दिया. शहजाद को सौंपी गयी गोदाम की पंजी में अनिल कुमार शर्मा ने गोदाम के स्टॉक Âबाकी पेज 15 पर
पुपरी में 98.97 लाख
में कुल 4311 क्विंटल 48 किलो 779 ग्राम चावल व 1618 क्विंटल नौ किलो गेहूं बताया गया. लेकिन, गोदाम में महज 1827 क्विंटल छह किलो चावल ही उपलब्ध था. गोदाम में एक छटांक गेहूं नहीं था. इसके अलावा गोदाम में एक हजार बोरा यानि 450 क्विंटल सड़ा चावल पाया गया.
एजीएम शहजाद आलम ने इसकी सूचना जिला प्रबंधक राजेंद्र उपाध्याय को दी. जांच में पाया गया कि तत्कालीन एजीएम ने 2034 क्विंटल 42 किलो 750 ग्राम चावल व 1618 क्विंटल नौ किलो गेहूं समेत कुल 3652 क्विंटल 51 किलो 750 ग्राम अनाज को कालाबाजारी में बेच कर 98 लाख 97 हजार 650 रुपये का गबन कर लिया. इसके बाद जिला प्रबंधक ने पुपरी थाने में तत्कालीन एजीएम के खिलाफ गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
एसएफसी के जिला प्रबंधक ने तत्कालीन प्रभारी एजीएम के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
2034 क्विंटल 42 किलो 750 ग्राम चावल व 1618 क्विंटल नौ किलो गेहूं को कालाबाजार में बेचने का लगा आरोप
नव पदस्थापित एजीएम को प्रभार देने के दौरान मामले
का हुआ खुलासा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement